CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है और इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम भी दुबई पहुंच चुकी है। भारत को इस टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है तो वहीं दूसरा लीग मैच भारत का पाकिस्तान के साथ है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो ये टीम अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अब भारतीय टीम को लेकर पाकिस्तानी फैंस में नाराजगी देखी गई।
भारत पहले ही दौर से हो जाए बाहर
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के फैन की नाराजगी इस हद तक है कि वो दुआ मना रहे हैं कि भारत पहले दौर से ही बाहर हो जाए और पहले ही मैच में बांग्लादेश की टीम भारत को हरा दे। यही नहीं इस फैन ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान से अपील कर दी की आप भारत के साथ दोस्ती ना निभाएं और विराट कोहली को गले नहीं लगाए। आखिर इस फैन को इतना गुस्सा टीम इंडिया पर क्यों है।
कोहली से गले मिलने की नहीं है जरूरत
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी फैन भारत के पाकिस्तान नहीं आने से काफी नाराज नजर आ रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तान के पत्रकार फरीद खान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक नाराज फैन कहता हुआ नजर आ रहा है कि मैं पाकिस्तान की टीम से जरूर कहूंगा कि भाई आपको भारत के खिलाफ दोस्ती दिखाने की जरूरत नहीं है और ना ही आप कोहली से गले मिलें क्योंकि विराट के साथ उनकी दोस्ती बहुत है।
पाकिस्तानी फैन आगे कहता है कि भारत ने हमारे साथ ज्यादती की है और वो यहां खेलने के लिए नहीं आए। भारत के खिलाफ मैच को मैच की तरह नहीं बल्कि इज्जत की तरह से आपको लेना है। इस फैन ने कहा कि इंडिया जिस तरह की हरकतें कर रहे है उसके बाद मैं चाहूंगा कि भारत पहले राउंड से बाहर हो जाए और हम तो ये चाहेंगे कि बांग्लादेश की टीम भी भारत को हरा दे। रोहित शर्मा पाकिस्तान नहीं आएंगे…भारत पाकिस्तान नहीं आएगा…।