प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 14 अप्रैल 2020 को लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी टलना तय हो गया। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इस टूर्नामेंट को अगला फैसला लिए जाने तक टाल दिया गया है। हालांकि, क्रिकेट फैंस बीसीसीआई की इस मामले में ढुलमुल नीति से नाखुश दिख रहे हैं।
यह खबर आने के बाद वे तरह के सवाल-सवाल उठा रहे हैं। फैंस पूछ रहे हैं कि आखिर यह नाटक कब तक चलेगा। बीसीसीआई इस मामले में अंतिम फैसला क्यों नहीं लेता। @Mr_LoLwa ने ट्वीट किया, ‘मतलब अभी तक उम्मीद नहीं हारी है इन लोगों ने।’ @shrimrx ने ट्वीट कर बीसीसीआई को सलाह दी कि इस बार ऑनलाइन करवा दो।
As the lockdown has been extended till May 3 by the government, we will postpone the Indian Premier League for the time being: BCCI Sources pic.twitter.com/VzRpTlVa9M
— ANI (@ANI) April 14, 2020
@4mlvodka ने ट्वीट कर कहा, ‘बीसीसीआई के पास सबसे ज्यादा पैसा है… तब भी नाटक है।’ @pramila2710 ने ट्वीट किया, ‘यहां #Corona के लीग मैच चालू हैं, बीसीसीआई वालों को IPL की पड़ी है?’ @Sharmashalini05 ने लिखा, ‘इसका मतलब है कि IPL बारिश के मौसम में होगा।’ @abstractDilbert ने सलाह देने के अंदाज में ट्वीट किया, ‘कैंसल करवा दो भाई, ओलंपिक भी पोस्टपोन हो चुके हैं।’ @cricdrugs ने लिखा, ‘इसको बोलते हैं स्पॉन्सर्स का प्रेशर।’
समाचार एजेंसी पीटीआई ने मंगलवार यानी 15 अप्रैल 202 को बताया कि बीसीसीआई ने सभी आठों फ्रेंचाइजी को स्थगन के बारे में सूचित कर दिया है। नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर एक फ्रेंचाइजी के पदाधिकारी ने बताया, हां, बीसीसीआई ने हमें सूचित किया है कि आईपीएल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, लेकिन वे उम्मीद कर रहे हैं कि जब चीजें सामान्य हो जाएंगी तो इस साल के अंत में विंडो मिल जाएगी।
बता दें कि कोविड 19 महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द हो चुकी हैं। भारत में इसके संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जबकि 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में यह आंकड़ा 19 लाख को पार कर चुका है। एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि इस परिस्थिति में आईपीएल को भूल जाना ही बेहतर है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?