भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोरोना संकट के बीच क्रिकेट की वापसी का प्लान बना रही है। बोर्ड फिलहाल खिलाड़ियों के लिए आइसोलेशन कैंप के लिए जगह ढूंढ रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड वर्तमान में कंटेनमेंट जोन से बाहर एक ऐसी जगह की तलाश कर रहा है, जहां टीम मैनजमेंट सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास शुरू कर सके। पिछले दो महीने से टीम इंडिया के खिलाड़ी लॉकडाउन के कारण अपने घरों में हैं।
बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) अभ्यास के लिए अच्छी तरह से तैयार है, लेकिन शहर में अभी भी कोरोना के कई पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। बोर्ड के प्लान के मुताबिक, खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और अन्य कर्माचारियों को को सैनिटाइज्ड जगह पर रखा जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड बेंगलुरु के अलावा एक जगह की तलाश कर रहा है जिसे केंद्र सरकार ने सुरक्षित करार दिया हो। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज कोरोनावायरस के कारण रद्द हो गई थी।
बोर्ड ने एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों की सुरक्षा बोर्ड की प्राथमिकता है। हमें लॉजिस्टिक्स पर काम करना होगा और देखना होगा कि क्या बेंगलुरु सुरक्षित है। यदि चीजें बिल्कुल ठीक नहीं लगती हैं, तो हम देश के उन क्षेत्रों की तलाश करेंगे जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं। कैंप को पूरी तरह सैनिटाइज्ड किया जाएगा। साथ ही सीनियर खिलाड़ियों के लिए लोकल स्टेडियम का भी विकल्प है। खिलाड़ी, टीम मैनेजमेंट और क्रिकेट को ऑपरेट करने वाली टीम लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं।’’
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जिन सदस्यों को कैंप में शामिल किया जाएगा, उन्हें सभी स्वास्थ्य जांच में पास करना होगा। को पारित करना होगा और कैंप से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। मौजूदा परिस्थितियों को देखें तो टीम इंडिया को जून के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाना है। उससे पहले टीम के खिलाड़ियों को कम से कम एक महीने का अभ्यास चाहिए। टीम मैनजमेंट अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बारे में भी सोच रही है।