Pakistan vs Australia 1st Test Match: शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टेस्ट टीम की शुरुआत काफी खराब रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम को 360 रन से बड़ी हार मिली।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और इसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में यह टीम कंगारुओं के खिलाफ पर्थ टेस्ट में पूरी तरह से बेअसर दिखी और नतीजा हार के रूप में सामने आया। पहली ही टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की टीम को 360 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। मिचेल मार्श को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया का दमदार प्रदर्शन
इस मैच में कंगारू टीम का प्रदर्शन दमदार रहा और इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में डेविड वॉर्नर के 164 रन और मिचेल मार्श के 90 रन की पारी के दम पर 487 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 271 रन पर ऑलआउट हो गई और कंगारू टीम को 216 रन की अहम बढ़त हासिल हुई। पहली पारी में पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली जबकि बाबर आजम पहली पारी में सिर्फ 21 रन पर आउट हो गए। कप्तान शान मसूद ने पहली पारी में 30 रन को योगदान दिया। पहली पारी में नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा के 90 रन और मिचेम मार्श के नाबाद 63 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 233 रन बनाए और दूसरी पारी में कंगारू टीम की कुल बढ़त 449 रन की हो गई और पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 89 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 360 रन से हार मिली।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से बेस्ट स्कोरर साऊद शकील रहे जिन्होंने 24 रन बनाए जबकि बाबर आजम ने सिर्फ 14 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में कंगारू टीम की तरफ से मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुज ने 3-3 जबकि नाथन लियोन ने दो और पैट कमिंस ने एक सफलता अर्जित की। नाथन लियोन ने इस मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे किए तो वहीं इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई।