ACC reply to Najam Sethi over Asia Cup Calender : एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) की जय शाह पर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है। जय शाह ने गुरुवार को एशिया कप 2023-24 (Asia Cup 2023-24) का कैलेंडर जारी किया था। इसे नजम सेठी ने एकतरफा फैसला बताया था। अब एसीसी ने पीसीबी अध्यक्ष के बयान को निराधार बताया है।

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने नजम सेठी (Najam Sethi) के बयान प स्पष्टीकरण जारी करके बताया कि कैलेंडर को एक मीटिंग में उसके डेवलपमेंट कमेटी एंड फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटी ने स्वीकृति दी थी। इसके बाद सभी मेंबर्स को इसे ईमेल किया गया था। तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से इसे लेकर कोई बदलाव के लिए या कोई और सुझाव नहीं आया।

एशियाई क्रिकेट परिषद का बयान

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने अपने बयान में कहा, “यह हमारी जानकारी में आया है कि पीसीबी (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने टिप्पणी की है कि एसीसी (ACC) अध्यक्ष ने कैलेंडर जारी करने का एकतरफा फैसला लिया है। एसीसी स्पष्ट करना चाहती है कि उसने पूरी प्रक्रिया का पालन किया है। 13 दिसंबर, 2022 को आयोजित एक बैठक में डेवलपमेंट कमेटी एंड फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटी ने अनुमोदित किया था।”

नजम सेठी की टिप्पणी निराधार

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने अपने बयान में आगे कहा, ” 22 दिसंबर, 2022 को कैलेंडर को तब एक ईमेल से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सहित सभी सदस्य देशों को व्यक्तिगत रूप से भेजा गया था। कुछ सदस्य बोर्डों से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई थीं, लेकिन पीसीबी से कोई टिप्पणी या बदलाव को लेकर सुझाव नहीं आया थ। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजम सेठी की टिप्पणी निराधार है और एसीसी इसका खंडन करता है।”

क्यों मचा है बवाल

बता दें कि कुछ महीने पहले बीसीसीआई सचिव और एसीसी के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि एशिया कप खेलने टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसका आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। शाह ने जब यह बयान दिया था तब रमीज राजा (Ramiz Raja) पीसीबी के अध्यक्ष थे और उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए भारत नहीं जाएगा। अब पीसीबी में बदलाव हो चुका है और सेठी ने उनकी जगह ले ली है, लेकिन पीसीबी अपने रुख पर कायम है।