Asia Cup 2023-24 Calander: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने गुरुवार को 2023-24 के लिए क्रिकेट कैलेंडर जारी कर दिया। काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने इसे ट्विटर पर पोस्ट किया। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि मेंस एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सितंबर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) के मद्देनजर इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट का आयोजन 50 ओवर्स के फॉर्मेट में होगा। पिछली बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इसका कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप था।
अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि मेंस एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा या नहीं? भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कुछ महीने पहले यह कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी और इस मल्टी नेशन ट्रॉफी का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। इसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी थी कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत नहीं आएगा। हालांकि, अब पीसीबी में बदलाव हो चुका है। रमीज राजा (Ramiz Raza) की जगह नजम सेठी (Najam Sethi) अध्यक्ष बन गए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत खेलने जाने या न जाने पर सरकार फैसला लेगी।
एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच होंगे
जय शाह के ट्वीट के अनुसार सितंबर में होने वाले वनडे एशिया कप में कुछ 6 टीमें होंगी। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और क्वलिफायर -1 हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं। लीग स्टेज में कुल 6 मैच होंगे। लीग स्टेज से एक ग्रुप से दो टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी। फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सुपर-4 होगा। इस दौरान 4 टीमों के बीच कुल 6 मैच होंगे। फिर फाइनल होगा। टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होंगे।
पिछले साल श्रीलंका बना था विजेता
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) यूएई में खेला गया था। पाकिस्तान (Pakistan) को फाइनल में हराकर श्रीलंका (Sri Lanka) चैंपियन बना था। टीम इंडिया (Team India) ग्रुप स्टेज में दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) से हारकर बाहर हो गई थी। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर 3 साल का सूखा खत्म किया था।