Shreyas Iyer health update: एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच के शुरू होने से ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने पीठ में जकड़न की शिकायत की थी और उनकी जगह टीम में केएल राहुल को मौका दिया गया। अगर श्रेयस ठीक होते तो शायद केएल को खेलने का मौका नहीं मिल पाता। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर होे वाले श्रेयस अय्यर अब श्रीलंका के खिलाफ भी मैच में नहीं उतरे।

पूरी तरह से फिट नहीं हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर की हेल्थ को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आई है उसके मुताबिक वह पहले से ज्यादा अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। इसकी वजह से अभी उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और इसकी वजह से ही वह सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भी मैदान पर नहीं उतरे। वहीं बीसीसीआई ने भी कन्फर्म कर दिया है कि वह श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे। हालांकि वह आगे के मैच में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर उनकी कंडीशन को देखते हुए ही फैसला किया जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस ने किया था निराश

श्रेयस अय्यर की इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद वापसी हुई थी और बैक की सर्जरी के बाद जब वह फिट हुए थे तब उन्हें एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह भी दी गई थी। इसके बाद उन्हें लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था जहां वह लय में दिख रहे थे और 9 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 14 रन की पारी खेली थी, लेकिन हारिस राऊफ की गेंद पर कैच आउट हो गए थे। इसके बाद उन्हें सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भी प्लेइंग इलेवन मे शामिल किया जाता, लेकिन मैच से ठीक पहले उन्होंने जकड़न की शिकायत की और उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। उनकी जगह चौथे नंबर पर केएल राहुल ने बल्लेबाजी की और उन्होंने नाबाद 111 रन की पारी खेली जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उनका पहला शतक था।