Pakistan Burning: पाकिस्तान सुलग रहा है। पड़ोसी मुल्क में राजनीतिक संकट है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भले ही सभी मामलों में जमानत मिल गई हो, लेकिन उनकी गिरफ्तारी पर से खतरा अभी टला नहीं है। उनको 17 मई तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि 9 मई के बाद दर्ज किसी भी नए मामले में इमरान खान को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।
इस बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की है। हालांकि, अब तक आपातकाल को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। दूसरी ओर, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरी-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने अपने कार्यकर्ताओं से देश भर में विरोध करना जारी रखने की अपील की है।
पाकिस्तान का एशिया कप 2023 की मेजबानी से हाथ धोना तय
पाकिस्तान के बिगड़े हालात को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह एशिया कप 2023 की मेजबानी से भी हाथ धो बैठेगा। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया कप 2023 के लिए दौरा करने वाली टीमों की सुरक्षा की गारंटी कैसे दे सकता है। राजनीतिक अस्थिरता वाले इस देश में वर्तमान में एशिया क्या अन्य किसी भी देश की टीम दौरा करने से कतराएगी।
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ नजम सेठी ने एक भारतीय न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘पिछले 2 साल में दुनिया की हर टीम पाकिस्तान आकर खेलकर जा चुकी है। कोई सिक्योरिटी का इश्यू नहीं है। हिंदुस्तान की ब्रिज की टीम, वॉलीबॉल की टीम, फुटबॉल की टीम, कबड्डी की टीम, वे भी नेशनल टीमें हैं, यहां आकर पाकिस्तान खेलकर जा चुकी हैं।’
नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल पर चलने की दी सलाह
नजम सेठी ने कहा, ‘मगर अगर बीसीसीआई कहता है कि हम नहीं पाकिस्तान आ सकते। तो फिर उस सूरत में हमारा भी पक्ष यह होगा कि हम हिंदुस्तान नहीं आ सकते। अभी हम यह कह रहे हैं कि अगर आप पाकिस्तान नहीं आ सकते तो एक हाइब्रिड मॉडल कर लें। जिन 4 मैच में भारत नहीं है, वह हम पाकिस्तान में खेल लेते हैं और बाकी मैच हम तटस्थ मैदान पर खेल लेते हैं।’
अपनी बात जारी रखते हुए नजम सेठी ने कहा, ‘अगर यह मान जाते हैं तो यह वर्ल्ड कप में भी हो सकता है, कि हम अपने मुकाबले ढाका में खेल ले या मीरपुर में खेल ले या जहां भी बीसीसीआई कहे, लेकिन हिंदुस्तान में नहीं। ये जो सारा सियासी मामला बना हुआ है कि आप नहीं आएंगे, हम नहीं जाएंगे, हम नहीं आएंगे, आप नहीं जाएंगे, यह मामला खत्म हो और क्रिकेट होनी चाहिए।’