India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में भारतीय टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मुकाबला रविवार 10 सितंबर को खेला जाएगा। लीग मैच में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था और इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। अब एक बार फिर से कोलंबो में दोनों टीमें सुपर 4 में एक-दूसरे से भिड़ेंगे।

वर्ल्ड कप नंबर एक वनडे टीम पाकिस्तान को हराना टीम इंडिया के लिए आसान तो नहीं होने वाला है क्योंकि बाबर आजम की टीम हर डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। एशिया कप में खेले हरेक मैच में इस टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं हमने देखा कि लीग मैच में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज किस तरह से पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से लड़खड़ा गए थे। वह तो भला हो इशान किशन और हार्दिक पांड्या का जिन्होंने पारी को संभाल लिया था।

इशान किशन या केएल राहुल, किसे मिलेगा मौका

खैर टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वह श्रीलंका पहुंच गए हैं जहां वह टीम के साथ अभ्यास भी कर रहे हैं। केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी जगह जब इशान किशन को मौका दिया गया उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वह लय में हैं। इशान किशन ने वेस्टइंडीज दौरे पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और फिर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में भी 82 रन की अहम पारी खेली थी वह भी तब जब कोहली, रोहित, श्रेयस और गिल जैसे बल्लेबाज विफल रहे थे।

अब चर्चा इस बात की हो रही है कि जब केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो गए हैं तो क्या टीम में उन्हें प्लेइंग इलेवन में सुपर चार के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलेगा। इसमें कोई शक नहीं है कि केएल राहुल का पांचवें नंबर पर बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन रहा है, लेकिन अभी उन्होंने अपनी इंजरी से तुरंत वापसी की है। वहीं श्रीलंका की हालात में वह पूरी तरह से ढ़ले भी नहीं हैं साथ ही साथ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कोई बड़ा मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे इस बात की गारंटी तो कोई नहीं दे सकता है। हमने देखा कि श्रेयस ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वापसी की थी, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। केएल के साथ भी अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ अगर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में रखा जाता है तो शायद इशान किशन को टीम से बाहर होना होगा, लेकिन एक इनफॉर्म बल्लेबाज जो लगातार रन बना रहा है उसे टीम से बाहर करना क्या सही फैसला होगा। इशान जिस तरह की फॉर्म में हैं वह किसी भी वक्त मैच को पलटने का दम रखते हैं। वहीं इशान के साथ अगर केएल को भी प्लेइंग इलेवन में सेट किया जाता है तो आपको एक गेंदबाज कम करना होगा और पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप को देखते हुए यह फैसला शायद ही सही है। ऐसे में यहां पर एक ही विकल्प नजर आता है कि फिलहाल केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जाए और जो सेट टीम है उसी के साथ मैदान पर उतरा जाए क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ एक भी चूक हुई तो वह ऐसी टीम है जो आपसे मैच छीन सकता है।