Asia Cup 2022 Super 4 Match, IND vs PAK: एशिया कप 2022 में सुपर-4 के दूसरे मैच में 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों टीमों की भिड़ंत ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हुई थी। तब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। उस मैच में हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। उनके अलावा विराट कोहली ने भी 34 गेंद में 35 रन की पारी खेली थी।
कोहली ने भारत के दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक लगाया था, जबकि हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया गया था। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह दो मैच में 33 रन ही बना पाए हैं। रोहित बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 3 मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 87.50 के औसत से 175 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ शतक (वनडे इंटरनेशनल) भी लगा चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के इस अहम मुकाबले में कोहली और पंड्या के अलावा उनसे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। क्रिकेट फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट भी रोहित को उनकी पुरानी लय में देखना चाहेगा।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। उसके स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। एशिया कप 2022 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 29 गेंद में 35 रन की पारी खेली, जबकि हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया।
अब चूंकि वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं, ऐसे में टीम के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और युवा सनसनी अर्शदीप सिंह की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 3 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया था।
अर्शदीप सिंह दोनों ही मुकाबलों में महंगे साबित हुए थे, लेकिन कुल 3 विकेट लेने में सफल हो गए थे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में न सिर्फ विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने पर जोर देना होगा, बल्कि रनों की रफ्तार पर भी लगाम लगानी होगी।