Asia Cup: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी और इस बार ये टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। इससे पहले एशिया कप टी20 प्रारूप में साल 2022 में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। इस साल यानी साल 2022 में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था और इस मैच में हार्दिक ने पाकिस्तान की टीम पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी से कहर बरपा दिया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का लीग मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम थे जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की थी और फिर 19.5 ओवर में 147 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

हार्दिक ने किया था गजब का ऑलराउंड प्रदर्शन

इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने गजब का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्होंने मोहम्मद रिजवान, इफ्तिकार अहमद और खुशदिल शाह जैसे खिलाड़ियों को आउट कर पाकिस्तान को बड़े स्कोर से रोका था। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी इस मैच में 4 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के लिए रिजावन ने 43 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

गेंदबाजी में कमाल करने के बाद हार्दिक पंड्या ने बैटिंग में भी कमाल किया था और पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली थी और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 194.12 का रहा था। इस मैच में हार्दिक ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी। भारत के लिए विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने 35-35 रन की पारी खेली थी जबकि रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए थे जबकि सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 18 रन निकले थे।