एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला था और वह सिर्फ 10 रन पर आउट हो गए थे। भारत के खिलाफ उन्हें बेशक मायूसी मिली, लेकिन उन्होंने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीत लिया। बाबर आजम को अगस्त 2023 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता। उन्हें अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाफ वनडे मैच में किए असाधारण प्रदर्शन के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। बाबर आजम अपने करियर में अब तक तीन बार यह खिताब जीत चुके हैं।

बाबर ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब

इस बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब के लिए बाबर आजम की टक्कर उनके अपने साथी खिलाड़ी शादाब खान और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन के साथ था। बाबर ने इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया। बाबर आजम ने इस खिताब को जीतने के बाद कहा कि मुझे अगस्त 2023 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर खुशी है।

बाबर आजम ने कहा कि पिछला महीना मेरे और मेरी टीम के लिए असाधारण रहा है क्योंकि हमने कुछ बेहद शानदार प्रदर्शन किए थे। इतने लंबे अरसे के बाद एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया गया जो काफी खुशी की बात थी और मुल्तान में मैंने अपने घरेलू दर्शकों के सामने 150 रन से अधिक बनाए थे जिसकी वजह से मेरी खुशी दोगुनी हो गई थी। आपको बता दें कि बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ 131 गेंदों पर 151 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद एशिया कप में उनकी फॉर्म में गिरावट आई। इस टूर्नामेंट में सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 17 रन बनाए थे जबकि भारत के खिलाफ सिर्फ 10 रन बनाए थे।