विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच के संबंध कैसे भी हों, लेकिन पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गंभीर ने किंग कोहली की बल्लेबाजी की हमेशा जमकर तारीफ की है। विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज क्या कुछ हासिल किया है वह सबने देखा है और देख रहे हैं। विराट कोहली फिलहाल एशिया कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने का मौका अब तक नहीं मिल पाया है। कोहली का प्रदर्शन एशिया कप में भारत के लिए काफी अच्छा रहा है, लेकिन उनकी एक पारी ऐसी है जिस पर गौतम गंभीर फिदा है और यह कोहली के वनडे क्रिकेट करियर की बेस्ट पारी भी है।
गंभीर ने कोहली के 183 रन की पारी को बताया सर्वकालिक महान वनडे पारी
विराट कोहली ने साल 2012 में एशिया कप में पाकिस्ता के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी जो उनके वनडे करियर की अब तक बेस्ट पारी भी है। वहीं एशिया कप में यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बेस्ट पारी भी है। इस पारी को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि एशिया कप 2012 में विराट कोहली ने जो पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी वह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वकालिक महान वनडे पारी है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच मीरपुर में डे-नाइट मुकाबला खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली थी। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से 600 से ज्यादा रन बने थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और मो. हफीज के 105 रन और नासिर जमशेद के 112 रन की पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 329 रन बनाए थे।
भारत को जीत के लिए 330 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया ने इस टारगेट को 47.5 ओवर में 4 विकेट पर 330 रन बनाते हुए हासिल कर लिया था और मैच में जीत दर्ज की थी। इस मैच में विराट कोहली ने भारत के लिए ऐसी बल्लेबाजी की थी जिसे आज भी याद किया जाता है। उन्होंने 148 गेंदों पर एक छक्के और 22 चौकों की मदद से 183 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलान में बड़ी भूमिका निभाई थी। यह पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की बेस्ट वनडे पारी भी थी।
