टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका से रविवार को भिड़ेगी। भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में नौवीं बार इस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 8 बार एशिया कप का फाइनल मैच खेला गया है जिसमें भारत को 5 बार जीत मिली है जबकि श्रीलंका ने 3 बार भारत को हराने में सफलता हासिल की है। अब इस सीजन में कौन टीम विजेता बनेगी इस पर सबकी निगाहें लगी होगी, लेकिन फाइनल में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं इस पर भी सबकी नजर बनी रहेगी।

एशिया कप और आईसीसी फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम

विराट कोहली के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं जिसमें एक रिकॉर्ड यह भी है कि वह भारत की तरफ से अब तक एशिया कप और आईसीसी फाइनल को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। किंग कोहली ने इन दोनों टूर्नामेंट के फाइनल में अब तक भारत की तरफ से खेलते हुए 10 पारियों में सबसे ज्यादा 349 रन बनाए हैं। विराट कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों से भी आगे हैं।

भारत की तरफ से एशिया कप और आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 8 पारियों में कुल 319 रन बनाए थे जबकि इस लिस्ट में हिटमैन रोहित शर्मा 12 पारियों में 283 रन बनाकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। चौथे नंबर पर टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी का नाम है जिन्होंने 9 पारियों में कुल 248 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर पूर्व कप्तान मो. अजरुद्दीन और छठे स्थान पर अजिंक्य रहाणे हैं।

आईसीसी + एशिया कप फाइनल में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज

349 रन – विराट कोहली (10 पारी)
319 रन – सचिन तेंदुलकर (8)
283 रन – रोहित शर्मा (12)
248 रन – एमएस धोनी (9)
225 रन – मोहम्मद अजरुद्दीन (4)
202 रन – अजिंक्य रहाणे (5)