शनिवार 27 अगस्त 2022 से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारत की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार 26 अगस्त 2022 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नेट्स में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में बाएं हाथ के दोनों बल्लेबाज कुछ बड़े शॉट खेलते नजर आए। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा दोनों को गेंद पर करार प्रहार करते देखा गया।
दोनों ने रविवार 28 अगस्त 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के शुरुआती मैच के लिए ऑन और ऑफ दोनों ओर लंबे-लंबे शॉट्स लगाए। बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत नेट्स पर गेंदों पर प्रहार करते हुए।’ नीचे आप भी वीडियो में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को शॉट्स लगाते हुए देख सकते हैं।
वीडियो में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने कई तरह के शॉट लगाए और अच्छा फुटवर्क भी दिखाया। इससे पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के नेट्स सेशन के वीडियो शेयर किए थे।
उस वीडियो में भी भारतीय कप्तान और पूर्व कप्तान दोनों ही गेंदबाजों के खिलाफ कड़े प्रहार करते दिख रहे थे। बीसीसीआई ने इसके अलावा भारतीय टीम के नेट सेशन की कई तस्वीरें भी शेयर कीं। आप नीचे वीडियो रोहित शर्मा और विराट कोहली को शॉट लगाते हुए देखने का आनंद ले सकते हैं।
भारतीय टीम रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने ग्रुप स्टेज स्तर के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इसी मैदान पर आईसीसी 2021 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। वह विश्व कप मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी। उस मुकाबले के बाद दोनों टीमें अब रविवार को आमने-सामने होंगी।
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में हॉन्गकॉन्ग की टीम भी शामिल है। ग्रुप चरण से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 स्टेज में प्रवेश करेंगी। जहां उनकी श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में से किन्हीं दो टीमों से भिड़ंत होगी। सुपर 4 स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 11 सितंबर 2022 को फाइनल खेलेंगी।