Asia Cup 2025 Points Table: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण के मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और सुपर 4 की अंकतालिका में अपना खाता खोल लिया। पाकिस्तान की जीत के बाद भारत को 2 अंक प्राप्त हुए तो वहीं पाकिस्तान को हार मिली और उसे एक भी अंक हासिल नहीं हुआ।

पाकिस्तान को हराकर भारत सुपर 4 की अंकतालिका में पहले स्थान पर

सुपर 4 मुकाबलों से पहले भारत ने लीग स्टेज में अपने तीनों मैच जीते थे और भारत 6 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा था। अब बारी सुपर 4 की है और टीम इंडिया की कोशिश होगी की वो सभी मैच जीतकर पहले स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाए और इसके लिए भारत ने अपने कदम बढ़ा दिए हैं।

पाकिस्तान को हराने के बाद 2 अंक हासिल करने के बाद भारत सुपर 4 की अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गया है जबकि बांग्लादेश की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है। भारत और बांग्लादेश के अभी 2-2 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर भारतीय टीम बांग्लादेश से आगे निकल गई और वो पहले स्थान पर आ गई। वहीं इस लिस्ट में भारत से हार के बाद पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे यानी चौथे नंबर पर आ गई जबकि श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के अभी कोई अंक नहीं है।

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारटाईNRअंकरन रेट
भारत1100020.689
बांग्लादेश1100020.121
श्रीलंका101000-0.121
पाकिस्तान101000-0.689