एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 21 अगस्त को की जाएगी और हर भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी पर टिकी हुई है। इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को जगह मिल पाती है या नहीं यह सबसे बड़ा कौतूहल का विषय है। कहा जा रहा है कि केएल राहुल फिट हो गए हैं जबकि श्रेयस अय्यर भी काफी अच्छी स्थिति में हैं। एशिया कप के जरिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को भी परखना चाहेगी और इसके लिए जरूरी है कि यह टीम पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरे।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का चयन फिटनेस पर निर्भर

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक सोमवार को भारतीय टीम का चयन किया जाएगा, लेकिन उससे पहले यानी रविवार को एनसीए में एक प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा जिसके जरिए दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को आंका जाएगा। यानी इन दोनों का चयन पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर निर्भर है। वहीं पीटीआई के मुताबिक एशिया कप के लिए 15 नहीं बल्कि 17 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। पीटीआई ने 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है जिनका चयन किया जा सकता है। इस बार 17 सदस्यीय टीम का चयन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को देखते हुए किया जाएगा।

जिन 17 सदस्यों का चयन एशिया कप 2023 के लिए किया जाएगा उसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, इशान किशन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/आर अश्विन शामिल हैं। इसमें अगर केएल राहुल टीम में नहीं होते हैं तो उनके बैकअप के तौर पर इशान किशन मौजूद हैं जबकि श्रेयस अय्यर के बैकअप के रूप में टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है।

एशिया कप 2023 के लिए संभावित भारत की 17 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, इशान किशन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/आर अश्विन।