एशिया कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान से है। सुपर 4 राउंड में यह भारत का पहला और पाकिस्तान का दूसरा मैच होगा। पाकिस्तान ने सुपर 4 राउंड का अपना मैच जीत लिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले 2 सितंबर को भी यह दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं, लेकिन वह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत ने 48.5 ओवर बल्लेबाजी कर ली थी और पाकिस्तान को 267 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन पाकिस्तान टीम एक भी गेंद बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी।
शाहीन के खिलाफ भारत की खास तैयारी
उस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी पाकिस्तान के पेस बॉलिंग अटैक के आगे बेबस नजर आई थी। शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह कि तिकड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। शाहीन अफरीदी ने इस मैच में एकबार फिर भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया। अफरीदी ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया था। कोहली और रोहित इस लेफ्ट आर्म पेसर की इनस्विंग गेंदबाजी के आगे ढेर हो गए। अब जब 10 तारीख को भी भारत को पाकिस्तान से भिड़ना है तो भारतीय बल्लेबाजों ने शाहीन के खिलाफ खास तैयारी की है।
शाहीन अफरीदी की इनस्विंग से ऐसे निपटेंगे भारतीय बल्लेबाज
कोलंबो में रविवार को खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया ने इनडोर प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज टीम के थ्रोडाउन एक्सपर्ट नुवान सेनेविरत्ने और वीडियो एनालिस्ट हरि प्रसाद मोहन के साथ अभ्यास करते दिखे। इन दोनों सपोर्ट स्टाफ के ध्यान भारतीय बल्लेबाजों के फुटवर्क पर था कि वह बाएं हाथ की इनस्विंग गेंदबाजी के सामने कैसे बल्लेबाजी कर रहे हैं? नुवान सेनेविरत्ने ने विराट, रोहित, गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को बॉल-स्लिंग टूल से प्रैक्टिस कराई। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अंदर आने वाली गेंद ही डाली।
गिल ने खेला अपन नेचुरल गेम
इस दौरान सभी भारतीय बल्लेबाज शाहीन अफरीदी के खिलाफ खास तैयारी में लगे थे। नेट्स में नुवान सेनेविरत्ने और हरि प्रसाद मोहन के साथ प्रैक्टिस को हेड कोच राहुल द्रविड़ बहुत करीब से देख रहे थे। इस दौरान बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ भी टीम के साथ थे। इस प्रैक्टिस सेशन में शुभमन गिल को आउटस्विंग और इन स्विंग के खिलाफ 90 डिग्री के एंगल में खेलने के बजाए आगे आकर गेंद का सामना करते देखा गया जो कि उनका नेचुरल गेम है। गिल पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में 32 गेंद खेलने के बाद 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनका विकेट हारिस रऊफ ने लिया था
भारत के लिए लेफ्ट आर्म सीमर पैदा करते हैं मुश्किलें
बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए लेफ्ट आर्मी सीमर काफी समय से परेशानी खड़ी कर रहे हैं। 2019 विश्व कप से अगर देंखें तो ट्रेंट बोल्ट, मिचेल स्टार्क, रीस टॉप्ले, डेविड विली, मार्को जैंसन और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहीम यह वह गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी इनस्विंग और आउटस्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है। पिछले साल हुए एशिया कप में और टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। अफरीदी के निशाने पर रोहित और विराट अक्सर होते हैं।