India beats Pakistan in Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में रविवार को पाकिस्तान को भारत ने हराया। इसके बाद रविंद्र जडेजा और संजय मांजरेकर का आमना-सामना हुआ तो दोनों के बीच तीन साल पहले हुई तू-तू मैं-मैं की यादें ताजा हो गईं। पूर्व क्रिकेटर ने 2019 विश्व कप के दौरान भारतीय ऑलराउंडर को ‘बिट्स एंड पीस प्लेयर’ करार दिया था। इसके बाद ऑलराउंडर ने उनकी टिप्पणी को “वर्बल डायरिया” बताते हुए जवाब दिया था।

2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक के बाद जडेजा ने तलवार की तरह बल्ले को भांजकर जश्न मनाया। इस दौरान वह कमेंट्री बॉक्स ढूंढ़ रहे थे ताकि मांजरेकर को जवाब दे सकें। उन्होंने यह बात द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताई थी। जडेजा ने कहा था, “तब तो भट्टा गरम था, ना! मैं कमेंट्री बॉक्स ढूंढ रहा था। फिर मैंने सोचा यहीं कहीं होगा। लोग समझते हैं कि मैं सेलिब्रेट करके किसको निशाना बना रहा था !”

ऐसे में रविवार को एशिया कप में भारत – पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान संजय मांजरेकर और रविंद्र जडेजा का आमना – सामना हुआ। तब मांजरेकर ने पूछा, ” पहला सवाल- आप मुझसे बात करना चाहेंगे न जड्डू?” जडेजा ने हंसते हुए जवाब दिया, “हां, हां बिल्कुल!!” बता दें कि हार्दिक पांड्या (नाबाद 33) और रविंद्र जडेजा (35) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन की अहम साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत मिली।

आखिरी छह गेंदों पर सात रनों की आवश्यकता थी और मोहम्मद नवाज ने पहली गेंद पर जडेजा को क्लीन बोल्ड कर दिया। चौथी गेंद पर पंड्या ने छक्का लगाकर मैच समाप्त किया। जडेजा ने मांजरेकर से कहा, “हम अंत तक खेलना चाहते थे। उनके पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ मैं मैच खत्म कर सकता था, लेकिन हार्दिक ने शानदार खेल दिया। वह क्रीज पर आए और कहा कि वह शॉट खेलेंगे। इस बात की खुशी कि वह अंत तक डटे रहे।”

पांड्या ने 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाने से पहले 25 रन देकर 3 विकेट लिए और पाकिस्तान को 147 रन के स्कोर तक रोकने में मदद की। टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 2 गेंद शेष रहते 148 रन बना लिए। ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत का सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय है। दोनों टीमों के अगला मैच हॉन्गकॉन्ग से खेलना है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। दोनों समूहों की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी। 11 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।