IND vs PAK : एशिया कप 2022 में रविवार को दुबई में खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच में बल्लेबाजों के दिन अच्छा नहीं रहा। बाबर आजम, रोहित शर्मा और केएल राहुल फ्लॉप रहे तो वहीं मोहम्मद रिजवान और विराट कोहली ने रन बनाए, लेकिन काफी धीमी गति से। रिजवान ने 42 गेंदों पर 43 रन बनाए। कोहली ने 34 गेंदों पर 35 रन बनाए। बाबर 10 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल गोल्डन डक पर आउट हुए। रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 12 रन बनाए।
इससे पहले दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हुआ था। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने 10 विकेट से मैच जीतकर इतिहास रच दिया था। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार मिली। इस मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल विलेन साबित हुए थे।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम इंडिया के सबसे बड़े विलेन साबित हुए थे। रोहित गोल्डन डक और केएल 3 रन बनाकर 3 ओवर के भीतर पवेलियन लौट गए।
विराट को ऋषभ पंत का साथ मिला और टीम इंडिया ने लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर दिया, लेकिन जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी जैसे भारत के वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के खिलाफ काफी साधारण गेंदबाजी की। विकेट ही नहीं ले पाए। शमी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए। बुमराह ने 3 ओवर में 22 और भुवी ने 3 ओवर में 25 रन दिए।
स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को स्कवायड में शामिल ही नहीं किया गया था। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह मिली थी। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और राहुल चाहर भी स्पिन गेंदबाज थे। इन सबसे ऊपर वरुण को तरजीह मिली और वह ऐसे फ्लाप हुए कि अब टीम इंडिया की स्कीम में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन दिए थे।
टीम इंडिया पांचवें गेंदबाज रविंद्र जडेजा थे। बल्ले से भी इनका प्रदर्शन खराब रहा और गेंदबाजी की बात करें तो 4 ओवर में 28 रन दिए। हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं थे और वह सिर्फ बतौर बल्लेबाज मैच में खेल रहे थे। इससे भी भारत को काफी नुकसान हुआ था। जडेजा उनसे ऊपर बल्लेबाजी करने आए और 13 गेंदों 13 रन बनाए। पांड्या ने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए थे।