Mohammad Shami Ahead Of India Vs England Match: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के बीच ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरती को निहारने के लिए कुछ समय की छुट्टी ली है। शमी ने मंगलवार 8 नवंबर 2022 को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में शमी ऑस्ट्रेलिया के एक जंगल में आराम करते दिख रहे हैं।
मोहम्मद शमी ने तस्वीर को कैप्शन दिया, ‘जंगल में कोई वाई-फाई नहीं है, लेकिन मैं वादा करता हूं कि आपको एक बेहतर कनेक्शन मिलेगा।’ शमी ने अपनी पोस्ट को naturephotography (नेचुरोपैथी) पर भी टैग किया है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 6.11 की इकॉनमी रेट के साथ टूर्नामेंट में अब तक छह विकेट अपने नाम किए हैं। मेलबर्न में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराने के बाद टीम इंडिया 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड के साथ हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।
शमी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई टीम में पहले शामिल नहीं थे। वह स्टैंड-बाई खिलाड़ी थे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। इसके बाद शमी को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह की पुरानी पीठ की चोट उभर आई थी।
शमी की पोस्ट पर ट्विटर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। @sahilkohlip18 ने लिखा, ‘अगर वाई-फाई (wi-fi) नहीं है तो मुझे लगता है कि आप मोबाइल डेटा से पोस्ट शेयर कर रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि शमी भाई लागान 2 वसूलने का समय आ गया है।
@KulwantHora ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि हम आपके द्वारा फेंकी गई गेंदों और विरोधी बल्लेबाजों के स्टंप के बीच बेहतर कनेक्शन देखेंगे।’ @MohammadWarisS4 ने लिखा, ‘आप सही हैं शमी भाई। यह आश्चर्यजनक है। सिर्फ महसूस किया जा सकता है।’
@Abhishek___A ने लिखा, ‘शमी भाई इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लीजिए।’ @mDanesh46791587 ने लिखा, ‘भाई… देखकर रहो… कोई इंग्लैंड वाला 2 दिन के लिए आपको किडनैप ना कर ले।’ @Pirzada348 ने लिखा, ‘शमी भईया श्रीलंका क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी बेहतर कनेक्शन खोजने के कारण पहले से ही मुश्किल में है। अच्छा होगा कि आफ होटल के कमरे में रहें और ‘दूध जलेबी’ का आनंद लें।’