भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के अगले साल एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की टिप्पणी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बौखला गया है। बोर्ड ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि अगर उससे मेजबानी छीनी गई तो वह भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप का बहिष्कार करेगा। इसपर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि पाकिस्तान वनडे विश्व कप से हटने का जोखिम नहीं ले सकता।

अपने YouTube चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने बताया कि भारत के बिना एशिया कप आयोजन होना मुश्किल है। अगर पाकिस्तान अगले साल विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है तो पीसीबी को भारी आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने यह भी बताया कि एशियन क्रिकेट काउंंसिल (ACC) के अन्य सदस्यों के विपरित भारत एक पाई भी नहीं लेता।

विश्व कप की तुलना में एशिया कप छोटा आयोजन

चोपड़ा ने कहा, ” विश्व कप की तुलना में एशिया कप एक छोटा आयोजन है। भारत के बिना एशिया कप नहीं हो सकता, लेकिन अगर पाकिस्तान विश्व कप में नहीं आता है, तो वह आईसीसी से मिलने वाली रकम को खो देगा। इसलिए मैं गारंटी दे सकता हूं कि पाकिस्तान विश्व कप के लिए भारत आएगा।भारत एसीसी में एक बड़े भाई की तरह है क्योंकि वह इससे एक पाई नहीं लेता। इसलिए मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि अगर भारत नहीं चाहता कि एशिया कप पाकिस्तान में हो तो यह तटस्थ स्थान पर होगा।”

जय शाह ने क्या कहा था

बीसीसीआई सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया नहीं जाएगी और एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थान पर होगा। उन्होंने कहा था, “एशिया कप 2023 एक तटस्थ स्थान पर आयोजित किया जाएगा। मैं एसीसी अध्यक्ष के रूप में यह कह रहा हूं। हम (भारत) वहां (पाकिस्तान) नहीं जा सकते वे यहां नहीं आ सकते। पूर्व में भी एशिया कप तटस्थ स्थान पर खेला गया है।’ पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलने के मुद्दे पर एक नीति है और बीसीसीआई उसका पालन करेगा। शाह के बगल में बैठे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि बोर्ड को पाकिस्तान से खेलने के लिए सरकारी मंजूरी की जरूरत होगी।