scorecardresearch

Asia Cup: पाकिस्तान नहीं जाएगा भारत, शाहिद अफरीदी और सईद अनवर भड़के, PCB ने दी वनडे विश्वकप से हटने की धमकी

जय शाह के बयान पर शाहिद अफरीदी ने कहा कि यह भारत में क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी को दर्शाता है। वहीं सईद अनवर ने कहा है कि जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पाकिस्तान आ रहे हैं तो बीसीसीआई को क्या दिक्कत है?

Asia Cup | BCCI vs PCB | Jay Shah
जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान ने 2023 वनडे वर्ल्ड के लिए भारत नहीं आने दी धमकी दी है। (फाइल फोटो)

बीते दिनों ऐसी खबरें आई थी कि एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान दौरे पर टीम इंडिया जा सकती है, लेकिन मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का दोबारा सचिव बनने के बाद जय शाह ने साफ कर दिया कि ऐसा नहीं होगा। भारत यह दौरा नहीं करेगा और एशिया कप तटस्थ स्थान पर होगा। बता दें कि शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं, ऐसे में उनके बयान के काफी मायने हैं।

क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी

अब पाकिस्तान की तरफ से इस पर बयान आया है। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और सईद अनवर ने बीसीसीआई पर निशाना साधा है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप हटने की धमकी दे दी है। अफरीदी ने ट्वीट करके कहा, “जब पिछले 12 महीनों में दोनों टीमों के बीच दोस्ताना माहौल बन गया है, जिसने 2 देशों में फील-गुड फैक्टर पैदा किया है, तो बीसीसीआई सचिव टी 20 विश्व कप मैच से पहले यह बयान क्यों देंगे? भारत में क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी को दर्शाता है।”

बीसीसीआई को क्या दिक्कत है?

सईद अनवर ने कहा, “जब सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पीएसएल के लिए पाकिस्तान आते हैं तो बीसीसीआई को क्या दिक्कत है? अगर बीसीसीआई किसी तटस्थ स्थान पर जाने को तैयार है, तो पीसीबी को भी अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप के लिए तटस्थ स्थान पर जाने के लिए तैयार होना चाहिए।”

पीसीबी ने वनडे विश्वकप से हटने की धमकी दी

जय शाह के बयान पर पीसीबी ने मंगलवार को वनडे विश्वकप से हटने की धमकी दी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया है कि बीसीसीआई सचिव के बयान के बाद वह भारत में होने वाले वनडे विश्वकप से हटने पर विचार कर रहे हैं। पीसीबी के सूत्रों ने कहा, “पीसीबी अब कड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। वह यह बात जानता है कि अगर इन बड़े टूर्नामेंट्स में भारत से पाकिस्तान नहीं खेलने पर आईसीसी और एसीसी को नुकसान होगा।”

एसीसी से बाहर होने के विकल्प पर विचार

पीसीबी एक प्रवक्ता ने कहा, “अभी हम कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन हम परिस्थितियों पर नजर रखेंगे और अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक जैसे मंच पर इस मुद्दे को उठाएंगे।” पीटीआई के अनुसार, रमीज और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शाह के बयान से काफी नाराज हैं और वह कड़े फैसले ले सकते हैं। पीसीबी सूत्रों के अनुसार पीसीबी की ओर से एसीसी को इस संबंध में लिखा जाएगा। शाह के बयान पर चर्चा के लिए अगले महीने मेलबर्न में एसीसी की आपात बैठक बुलाने की मांग होगी। सूत्रों ने कहा, “एसीसी से बाहर होने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। एसीसी अध्यक्ष के इस तरह के बयान के बाद पाकिस्तान का उस संस्था में बने रहने का कोई मतलब नहीं।”

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 19-10-2022 at 10:02 IST
अपडेट