दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में समाज कल्याण मंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार आनंद ने मंत्री पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया। राजकुमार आनंद ने कहा कि AAP में दलित विधायकों या पार्षदों का कोई सम्मान नहीं होता है। टीवी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत पर इस मसले पर डिबेट कराई गई। इस डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता और एंकर के बीच कुछ ऐसी कहा-सुनी हुई कि देखने वालों की ‘चुनावी मौज’ आ गई। क्या हुआ, पढें…
डिबेट में सपा की ओर से प्रवक्ता डॉ आशुतोष वर्मा पैनल में थे। एंकर नविका कुमार से उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी हाई कोर्ट-हाई कोर्ट कर रही है और विपक्ष सुप्रीम कोर्ट चिल्ला रहा है और आप उनको डिफेंड कर रही हैं। मेरे पहले सवाल पर जिसमें मैंने कहा कि लोकतंंत्र की हत्या हो रही है, उसका जवाब न आपने देने दिया न हर्षवर्धन त्रिपाठी (दूसरे पैनलिस्ट) ने देने दिया, न गौरव भाटिया (भाजप प्रवक्ता) ने देने दिया। इसका जवाब कोई नहीं दे सकता, न नरेंद्र मोदी दे सकते हैं। पर इन सब बातों से हटकर बातों को गोल-गोल घुमा कर मुद्दों से भटकाना यही आपका काम है।
‘चुनाव आप मेरे खिलाफ ही लड़ लीजिए’
इस पर नविका ने कहा, “चुनाव आप मेरे खिलाफ ही लड़ लीजिए। आशुतोष जी बहुत इज्जत के साथ कहूंगी, चुनाव आप मेरे खिलाफ लड़ लीजिए। क्योंकि आपको विपक्ष में रह कर नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ने में कोई इंटरेस्ट है नहीं, जवाब आप देना नहीं चाहते लेकिन आपका कटाक्ष पत्रकारों पर है।”
इससे पहले बहस की शुरुआत में नविका ने राजनीतिक विश्लेषक आकाशदीप मुनि से कहा कि अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और उनके बारे में संजय सिंह ने क्या कहा मैं आपको सुनवाना चाहती हूं। सुनिए संजय का आरोप क्या है कि क्या बर्ताव हो रहा है केजरीवाल के साथ।
नविका ने एक क्लिप चलवाई। इसमें संजय सिंह कह रहे हैं, “कैसे एक तीन बार से निर्वाचित, प्रचंड बहुमत से निर्वाचित दिल्ली के मुख्यमंत्री को देश की मोदी सरकार हिटलरशाही की तरह रखना चाहती है, हिटलरशाही के नियम लागू कर रखना चाहती है। दिल्ली की तिहाड़ जेल को गैस चैंबर में तब्दील करना चाहती है।”

केजरीवाल का जेल में वजन बढ़ गया
इसके बाद एंकर ने कहा, “गैस चैंबर बनाना चाहती है दिल्ली की जेल को वहां मैं देख रही हूं कि केजरीवाल के जेल में जो हेल्थ पैरामीटर्स रिकॉर्ड होते हैं रोज उसमें तो उनका वजन एक किलो बढ़ गया है। और आप कह रहे हैं गैस चैंबर में रखा गया है उनको। ये 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक के रिकॉर्ड हैं उनकी हेल्थ के। मैं पूछना चाहती हूं आकाशदीप मुनि जी जो आपके विपक्षी मुद्दे हैं उन्हें उठाना चाहिए, लेकिन झूठ बोलना, गैस चैंबर बोलना। अरे भाई 64 किलो पर अंदर गए थे अब 65 किलो के हैं और मैं किसी के वेट पर टिप्पणी नहीं कर रही हूं।
आकाशदीप ने इस पर कहा, “मैं नहीं कह रहा गैस चैंबर के बारे में, मैं न जेल में गया हूं केजरीवाल से मिलने न मैंने जेल मैनुअल देखे हैं। मुझे संजय सिंह के बयान पर बोलने का कोई अधिकार नहीं।”