Tariffs Trade War: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार के साथ 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत और इटली दोनों देशों के नेताओं के साथ साझा आर्थिक और भू-राजनीतिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जेडी वेंस की टैरिफ को लेकर दिल्ली की साथ बातचीत हो सकती है।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति नई दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक करेंगे। उपराष्ट्रपति अपने परिवार सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। इस बात की जानकारी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के कार्यालय ने एक बयान जारी कर दी है।

बुधवार को अमेरिकी दूतावास व पुलिस अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के प्रस्तावित दौरे को लेकर आमेर फोर्ट का सुरक्षा जायजा लिया। अधिकारियों ने आमेर फोर्ट व आसपास इलाकों का बड़ी ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया है।

जेडी वेंस के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन के बीच हलचल तेज हो गई है। दौरे से पहले अमेरिकी दूतावास के अधिकारी लगातार आमेर फोर्ट का निरीक्षण कर रहे हैं। ये अधिकारी आम पर्यटक बनकर टिकट खरीद कर किले में प्रवेश कर रहे हैं और अंदर सुरक्षा व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से जायजा ले रहे हैं।

आमेर में सतर्कता बढ़ाई गई

इसके अलावा आमेर महल प्रबंधन की ओर से भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। महल परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा इंतजाम और आगंतुकों की आवाजाही को व्यवस्थित करने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी सभी पहलुओं की बारीकी से नजर रख रही हैं।

बता दें, अमेरिका और चीन के बीच ‘टैरिफ वॉर’ अभी फिलहाल तो रुकते हुए नहीं दिख रहा है। दोनों ही देश एक दूसरे पर एक्शन पर एक्शन लिए जा रहे हैं। 2 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, इसके विरोध में चीन ने अमेरिका पर उतना ही टैरिफ लगा दिया था।

‘Waqf कानून पर हो रही हिंसा व्यथित करने वाली’, CJI संजीव खन्ना बोले- अगर मामला यहां लंबित है तो ऐसा नहीं होना चाहिए

इसके बाद अमेरिका ने 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 84 प्रतिशत और फिर 125 प्रतिशत टैरिफ कर दिया था। फिर जब इस टैरिफ का जवाब चीन से मिला तो अमेरिका ने चीन पर अब 245% टैरिफ लगा दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर बढ़ाए गए टैरिफ पर फैसला लिया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद अब दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

245% टैरिफ पर चीन का जवाब

अमेरिका द्वारा 245 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद चीन की तरफ से भी इस मामले पर प्रतिक्रिया सामने आई है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन व्यापार युद्ध लड़ने से नहीं डरता है।

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि बातचीत के लिए मेज पर आना बीजिंग पर निर्भर करता है। प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट द्वारा एक ब्रीफिंग में दिए गए बयान के अनुसार, मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था, “गेंद अब चीन के पाले में है। चीन को हमारे साथ समझौता करने की जरूरत है।

ट्रंप ने किन देशों पर लगाए थे आरोप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, भारत, ब्राजील और दुनिया के कई देशों पर आरोप लगाया था कि वे अमेरिका द्वारा उनसे आयात किए जाने वाले सामानों पर लगाए जाने वाले टैरिफ से अधिक टैरिफ लगाते हैं। ट्रंप ने कहा कि टैरिफ का मुद्दा उनके चुनाव अभियान के दौरान अहम मुद्दा था। अब अमेरिका द्वारा जैसे को तैसा टैरिफ लगाए जाने के बाद अन्य देश अपने करों को कम करने के लिए मजबूर होंगे या फिर अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को गति मिलेगी और इससे स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें-

‘क्या आप मुसलमानों को हिंदू धार्मिक ट्रस्टों का हिस्सा बनने की अनुमति देंगे?’, वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ; जानिए 10 बड़ी बातें

BJP के ‘गब्बर’ के खिलाफ केस दर्ज, मस्जिद के सामने पत्थरबाजी और भड़काऊ नारे लगाने से जुड़ा है मामला