Donald Trump News: अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप का 20 जनवरी को शपथ ग्रहण होना है। इसके पहले मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने वॉशिंगटन में एक डिनर पार्टी आयोजित की थी। इसमें ट्रंप के साथ ही अमेरिका के कई बिजनेसमैन से लेकर वैश्विक हस्तियों ने शिरकत की थी। इसमें रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी नीता अंबानी भी शामिल हुए थे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले उनके साथ फोटो खिंचवाई है। मुकेश अंबानी ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं।
ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी को रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था और कार्यक्रम के बाद मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा आयोजित रात्रिभोज का आयोजन किया गया था। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, समारोह के दौरान अंबानी को ट्रंप के कैबिनेट के नामितों और निर्वाचित अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मंच पर प्रमुख स्थान मिलने की उम्मीद है।
अचानक क्यों बदलना पड़ा डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह का स्थान?
ट्रंप के साथ क्लिक करवाई तस्वीर
रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश और नीता अंबानी उन भारतीय उद्यमियों में शामिल था जिन्हें ट्रंप के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले कैंडललाइट डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था। शपथ ग्रहण से पहले आयोजित रात्रिभोज में अंबानी परिवार ने उद्योग जगत के नेताओं और खुद ट्रंप के साथ तस्वीरें खिंचवाईं थी।
सिर्फ ‘Trump Tariff’ ही नहीं, इन तीन कारणों से चीन की अर्थव्यवस्था को हो रहा नुकसान
कल्पेशन मेहता ने शेयर की तस्वीरें
ये सारी तस्वीरें रियल एस्टेट उद्यमी कल्पेश मेहता ने इंस्टाग्राम पर जोड़े के साथ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप के उद्घाटन समारोह में नीता और मुकेश अंबानी के साथ मजेदार रात। नीता और मुकेश अंबानी के अलावा इन फोटोज में, अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, उन वैश्विक व्यापार जगत के नेताओं में शामिल थे।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प वाशिंगटन डीसी में एक इनडोर कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। 1985 के बाद से यह पहली बार होगा जब राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह इनडोर होगा। डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी अन्य सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।