Coronavirus COVID-19 Tracker India, Spain, Italy HIGHLIGHTS: कोरोनावायरस से दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा अब तक 1.50 लाख के पार पहुंच गया है। अकेले यूरोप में रविवार तक कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या रविवार तक 1 लाख पार कर गई। यानी संक्रमण से अब तक जितनी मौतें हुई हैं, उसमें से दो-तिहाई मौतें यूरोप में ही हुईं।
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, दुनिया में अब तक कोरोना से 1,57,539 लोग मारे जा चुके हैं। इसमें से यूरोप में 1,00,510 की जान गई है।
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। दुनिया भर में 22 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं अब तक 1 लाख 57 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। इटली में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 22,745 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं स्पेन में मरने वालों की संख्या 20 हज़ार के पार पहुंची चुकी है।
भारत में कैसी है कोरोना को लेकर स्थिति?
जानिए राज्यों में कैसे बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले
देश में कोरोना वायरस से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोविड-19 के चलते विदेशियों को उनके देश भेजने के लिए चार्टर्ड उड़ानों का परिचालन करने के केंद्र और एअर इंडिया के फैसले पर कोई हस्तक्षेप करने से इनकार किया है। न्यायमूर्ति जे आर मिड्ढा और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने मत व्यक्त किया कि केंद्र और एअर इंडिया ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए पायलटों और चालक दल के सदस्यों को रक्षात्मक किट देने जैसे कदम उठाए हैं।
अदालत ने यह भी उल्लेख किया कि सरकार ने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के भारत लौटने पर उनकी स्क्रीनिंग और जांच तथा घर में पृथकवास के दौरान उठाए जाने वाले कदमों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पीठ ने कहा, ‘‘कोविड-19 एक अभूतपूर्व महामारी है और सरकार अपनी एअरलाइन के चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है जैसा कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने आश्वासन दिया है, और ऐसा करना जारी रखेगी...।’’
बांग्लादेश में लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करते हुए एक शीर्ष मौलाना के जनाजे में हजारों लोग शामिल हुए। बांग्लादेश में कोरोना वायरस से अब तक 2,144 लोग संक्रमित हैं जबकि 84 की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश खिलाफत मजलिस के नायब-ए-अमीर (उप) मौलाना जुबैर अहमद अंसारी (55) का शुक्रवार रात को बेरताला गांव में निधन हो गया। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, स्थानीय मदरसे में रखे गए मौलाना के जनाजे में शामिल होने के लिए सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करके और अपनी जान खतरे में डालकर ढाका समेत विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग शामिल हुए। स्थानीय लोगों के हवाले से बताया गया कि सरकार की ओर से लागू सामाजिक दूरी के सख्त नियम का उल्लंघन करते हुए करीब 50,000 लोग शनिवार सुबह निकले जनाजे में शामिल हुए।
वर्जीनिया का किशोर सुधार केंद्र कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन गया है जहां 25 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि देश भर में युवा केंद्रों से सामने आए कुल मामलों में से एक चौथाई मामले इसी केंद्र के हैं। बाल अधिकार वकीलों और स्वास्थ्य विशेषज्ञ कई हफ्तों से राज्य के अधिकारियों को आगाह कर रहे थे कि किशोर केंद्रों के भीतर जल्द ही वायरस का प्रकोप देखने को मिल सकता है। उन्होंने गवर्नर राल्फ नोर्थम से अपील की है कि वह रिचमोंड के बाहर स्थित नव प्रभावित बोन एयर किशोर सुधार केंद्र समेत अन्य केंद्रों से जल्द से जल्द बच्चों को सुरक्षित निकाल लें। वाशिंगटन स्थित गैर लाभकारी संगठन यूथ फर्स्ट इनिशिएटिव के प्रमुख लिज रयान ने कहा अब तक देश में 97 बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से आधे से ज्यादा वर्जीनिया और लुसियाना में हैं।
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर घरेलू कंपनियों को प्रतिकूल परिस्थितियों का फायदा उठाते हुये बेहतर अवसर देखकर खरीदने की कोशिशों को रोकने के लिये यह कदम उठाया है। यहां पढे़ं पूरी खबर
स्पेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार को 20 हजार से अधिक हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।मंत्रालय ने बताया कि महामारी के कारण अब तक 20 हजार 43 लोगों की मौत हो गई है और पिछले 24 घंटे में स्पेन में 565 लोग मारे गए हैं जबकि शुक्रवार को 585 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी। स्पेन कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल है।
कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा दुनियाभर में 1,50,000 के पार चला गया है जिसमें से करीब एक चौथाई मौत केवल अमेरिका में हुई हैं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉकडाउन के आदेशों के खिलाफ देश में हो रहे प्रदर्शनों को अपना समर्थन दिया है। इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि भौतिक दूरी बनाने से वैश्विक महामारी का प्रकोप कम हुआ है, खासकर तब, जब विश्व की आधी से ज्यादा आबादी यानी 4.5 अरब लोग अपने घरों में कैद हैं। दुनियाभर की सरकारें अब इस माथापच्ची में लगी हैं कि बंद में कब और कैसे ढील दी जाए जिसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को संकट में डाल दिया है जबकि कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या सर्वाधिक प्रभावित देशों में और बढ़ रही है।
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 47 वर्षीय भारतीय श्रमिक ने एक भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार शुक्रवार को जबेल अली इलाके में अशोक पुरुषोत्तम ने अपने पैर की नसें काट लीं और एक भवन की तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी। खबर के अनुसार उसने राशिद अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह केरल के कोल्लम का रहने वाला था। इस बीच, दुबई पुलिस ने इस खबर का खंडन किया है कि कोरोना वायरस के चलते पुरुषोत्तम ने खुदकुशी की। पुलिस ने कहा कि पुरुषोत्तम ने निजी वजह से आत्महत्या की।
संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने कहा कि अमेरिका को कोविड-19 वैश्विक महामारी से प्रभावित करोड़ों मध्यमवर्गीय अमेरिकियों को गरीबी में जाने से बचाने के लिए तत्काल अतिरिक्त कदम उठाने चाहिए। गरीबी और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत फिलिप एल्स्टन ने आगाह किया कि अगर कांग्रेस ‘‘दूरगामी’’ कदम नहीं उठाती है तो अमेरिका के कई हिस्सों को जल्द ही गरीबी का सामना करना पड़ेगा। एल्स्टन ने कहा, ‘‘लगातार नजरअंदाज किए जाने और भेदभाव के कारण कम आय और गरीब लोग कोरोना वायरस से अधिक खतरे का सामना कर रहे हैं।’’
रूस कोरोना वायरस महामारी पर एक प्रस्ताव के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की मंजूरी हासिल करने का फिर से प्रयास कर रहा है। इस बार उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मंजूरी के बिना लगाए गए एकतरफा प्रतिबंधों को हटाने की मांग छोड़ दी है, लेकिन संरक्षणवादी रवैये को समाप्त करने की मांग पर अब भी अड़ा हुआ है। 193 सदस्यीय विश्व निकाय को बुधवार को दोपहर तक रूस के संशोधित मसौदा प्रस्ताव पर विचार करना है, जिसमें कोरोना वायरस महामारी द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एकजुटता की घोषणा की अपील की गई है।
चीन में बाहर से आए कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1,566 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 4,632 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मृतकों में से 50 फीसद मामले इस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान शहर से हैं। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने वुहान में नए आंकड़े सामने आने के बाद कोरोना वायरस के संशोधित राष्ट्रीय आंकड़े जारी किये हैं। नए आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को कुल संक्रमित मामलों का आंकड़ा 82,719 था जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हुई है। देश में 1058 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जबकि 77,029 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रार्थना स्थलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने समेत कई मुद्दों पर शुक्रवार को धार्मिक नेताओं से बात की। यह बातचीत तब हुई है जब कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण व्यापक रूप से प्रार्थना सभाएं ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं। इससे एक दिन पहले व्हाइट हाउस ने प्रार्थना स्थलों को उन ‘‘बड़े स्थलों’’ में शामिल किया जिन्हें अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के पहले चरण में ‘‘सामाजिक दूरी के सख्त नियमों’’ का पालन करते हुए फिर से खोला जा सकता है।
पाकिस्तान में शनिवार को कोरोना वायरस के 465 नए मरीज आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,481 हो गई। वहीं, सरकार मस्जिदों में लोगों के जमा होने के खिलाफ आदेशों का उल्लंघन करने वाले मौलवियों पर लगाम कसने के लिए संघर्ष कर रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 1,832 मरीज स्वस्थ हो गए। सबसे बड़े प्रांत पंजाब में 3,391 मामले, सिंध में 2,217, खैबर पख्तूनख्वा में 1,077, बलूचिस्तान में 335, गिलगित-बाल्तिस्तान में 250, इस्लामाबाद में 163 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 48 मामले सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 92,548 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 6,416 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।
दुनिया भर में 22 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं अब तक 1 लाख 54 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। इटली में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 22,745 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं स्पेन में मरने वालों की संख्या 20 हज़ार के पार पहुंची चुकी है।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से 22 लाख 40 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 1 लाख 54 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं। अमरीका में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 7 लाख के पार पहुंची गई है। वहीं अब तक 36,800 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका के न्याय विभाग ने कोरोना वायरस के उपचार के लिए फ्लोरिडा के एक गिरजाघर समूह द्वारा ‘चमत्कारिक’ घोषित एक रासायनिक एजेंट (रासायनिक पदार्थ) की बिक्री पर रोक लगा दी है। न्याय विभाग ने ‘मिरेकल मिनरल सॉल्यूशन’ के प्रचार के लिए ‘जेनेसिस 2चर्च ऑफ हेल्थ एंड हीलिंग’ और उसके कई प्रमुख सदस्यों के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत दर्ज की। गिरजाघर ने दावा किया रासायनिक पदार्थ ‘एमएमएस’ कोविड-19 सहित कोरोना वायरस को पूरी तरह से ठीक कर सकता है, उसके प्रभाव को कम कर सकता है, उसका उपचार कर सकता है इसके अलावा अल्जाइमर,आटिज्म,मस्तिष्क कैंसर, एचआईवी/एड्स आदि बीमारियों में भी लाभप्रद है। न्याय विभाग ने कहा ,‘‘एमएमएस एक रासायनिक उत्पाद है जो किसी उत्प्रेरक के साथ मिलाए जाने पर शक्तिशाली विरंजक (ब्लीच) उत्पाद बना देता है।’’
जापान में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण उसकी आपात चिकित्सा प्रणाली बुरी तरह चरमरा गई है जिसकी वजह से अस्पताल बीमार लोगों का उपचार नहीं कर पा रहे हैं और उनकी जांच करने या उन्हें भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं। हाल में बुखार और सांस लेने में दिक्कत से जूझ रहे मरीज की 80 अस्पतालों ने जांच करने से इनकार कर दिया और उसे एम्बुलेंस में घंटों तोक्यो में घूमकर ऐसे अस्पताल की तलाश करनी पड़ी जो उसका उपचार कर सके।
ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के टीके की तत्काल खोज और इसके विकसित होने के बाद उद्योगों को इसके व्यापक पैमाने पर निर्माण के लिए तैयार करने के संबंध में कार्यबल गठित किया है। देश में कोविड-19 से 847 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या 14,576 पर पहुंचने के बाद यह फैसला किया गया है। नियमित डाउनिंग स्ट्रीट प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ब्रिटेन के व्यापार मंत्री आलोक शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार सर पैट्रिक वेलेंस के नेतृत्व में नया ‘वैक्सीन टास्कफोर्स’ कारोबार, उद्योग और शोध-शिक्षण क्षेत्र के बीच सहयोग है।
ब्रिटेन में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं 14 हजार से ज्यादा लोगों ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया है।
अमेरिका उन खबरों पर गौर कर रहा है जिनमें दावा किया जा रहा है कि दुनिया भर में 1,50,000 से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला नोवल कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से ‘‘निकला’’ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात कही है। फॉक्स न्यूज ने अपनी विशेष खबर में कहा कि अमेरिका उन दावों की व्यापक जांच कर रहा है कि क्या घातक वायरस वुहान इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी से लीक हुआ है। साथ ही बताया कि खुफिया कर्मी प्रयोगशाला और रोगाणु के शुरुआती प्रकोप के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। समाचार चैनल ने सूत्र के हवाले से कहा कि खुफिया विश्लेषक उन घटनाक्रमों को जुटा रहे है जिसकी सरकार को जानकारी है और ‘‘असल में जो हुआ उसकी सही-सही तस्वीर बना रहे हैं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘कई अजीब चीजें हो रही हैं लेकिन बहुत जांच होनी बाकी है और हम सच का पता लगा लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह कहीं से भी आया हो, चीन से जिस भी रूप में आया हो, इसके कारण अब 184 देश भुगत रहे हैं।’’ ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका वुहान में चतुर्थ स्तर की एक प्रयोगशाला को दिया जाने वाला अनुदान समाप्त करेगा।
ट्रम्प ने कहा कि मरने वाले लोगों की संख्या कहीं अधिक होती अगर उनके प्रशासन ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए व्यापक प्रयास नहीं किए होते। एक से दो लाख लोगों की मौत के शुरुआती अनुमान के खिलाफ उन्होंने उम्मीद जताई कि मृतकों की संख्या इससे कहीं कम और 65,000 के आसपास रह सकती है।