Coronavirus: कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में इटली से भी ज्यादा हो गई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 19,833 हो गई है। वहीं, इटली में 19,468 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में 1,086 और लोगों की मौत की सामने आने के बाद ये आंकड़े बढ़े हैं। वर्ल्डमीटर के मुताबिक इटली में 619 लोगों की मौत का ताजा आंकड़ा सामने आया है। विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका को कोरोना वायरस ने बुरी तरह से अपनी जद में ले लिया है।
वहीं, भारत के पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पांच हजार के करीब पहुंच गई है। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,788 हो गई है। ऐसे में चीन महामारी से निजात पाने के लिए अपने मित्र देश को और चिकित्सा सहायता भेज रहा है। देश में अब तक संक्रमण से 71 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी बेवसाइट में जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,788 हो गई जिनमें संक्रमण के 190 नए मामले हैं। अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। पचास लोगों की हालत नाजुक है वहीं 762 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढे़ कोरोना से जुड़े सभी लाइव अपडेट
अब तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के चलते 106,662 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,741,621 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं। पूरी दुनिया में अबतक 393,443 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित होने के बाद इलाज पाने के बाद ठीक हो चुके हैं।
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
अमेरिका और चीन की ओर स्पष्ट रूप से इशारा करते हुए जर्मनी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘‘प्रमुख शक्तिशाली राष्ट्रों’’ को आपसी मतभेद भुला देना चाहिए जिनके कारण अभी तक कोविड-19 महामारी पर किसी प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। जर्मनी के नेतृत्व में सुरक्षा परिषद के दस में नौ अस्थायी सदस्यों ने गत सप्ताह कोरोना वायरस संकट के मुद्दे पर एक बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। महामारी के मुद्दे पर परिषद की पहली बैठक नौ अप्रैल को हुई थी। जर्मनी के विदेश मंत्री हैको मास ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में कहा कि कोविड-19 पर परिषद की बैठक ‘‘एक महत्वपूर्ण और प्रोत्साहित करने वाला कदम है। हम इस संकट से तभी उबर सकते हैं जब साथ मिलकर एकजुटता के साथ काम करें।
कोरोना वायरस के चलते अबतक सबसे अधिक लोगों की मौत के साथ ही शनिवार को अमेरिका इस मामले में दुनिया में इटली से भी अधिक प्रभावित देश बन गया। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े से यह बात सामने आयी है। अमेरिका में इस महामारी के चलते अबतक 18,860 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 503,594 हो गये । इस तरह दुनिया में कोविड के सबसे अधिक मरीज अमेरिका में हो गये हैं।
इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा शनिवार को 19 हजार के पार हो गया। देश में अबतक डेढ़ लाख से अधिक लोग इस घातक विषाणु से संक्रमित हुए हैं। हालांकि देश में अस्पताल और आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इटली में कुल 1,52,271 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 19,468 लोग दम तोड़ चुके हैं। अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि भले ही नए मामलों और मृतकों की संख्या में कमी आ रही हो, फिर भी वे एहतियात बरतना न जारी रखें।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 4970 हो गए हैं। देश में लॉकडाउन को जारी रखने या पाबंदियों में ढील देने पर सोमवार को निर्णय किया जाएगा। योजना एवं विकास मंत्री असद उमर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान कोविड-19 पर राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद इस पर निर्णय करेंगे। समिति में सभी प्रांतों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। उमर ने कहा, ‘‘हम लॉकडाउन पर राष्ट्रीय निर्णय करेंगे।
अमेरिका कोविड-19 संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अब इटली से आगे हो गया है। देश में मृतकों की संख्या शनिवार को 20 हजार के करीब पहुंच गई। जॉन हापंिकस यूनिर्विसटी की तालिका के अनुसार अमेरिका में मृतकों की संख्या बढ़कर 19,500 हो गई है। इसके अलावा लगभग पांच लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इटली में अबतक 19,483 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,52,271 कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना वायरस के संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीन पर निशाना साधा है। ट्रंप ने कहा कि चीन को विकासशील देश होने का फायदा मिलता है। उन्होंने कहा अगर ऐसा है तो अमेरिका को भी विकासशील देश के तौर पर गिना जाना चाहिए।
अब तक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के चलते एक लाख दो हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 16 लाख 97 हजार लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं। दुनिया की महाशक्ति अमेरिका में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,034 लोगों की मौत हुई है।
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 6238 हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ विभाग के मुताबिक अब तक कोरोने के चलते 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के चलते अफ्रीका में मरने वालों की संख्या 649 हो गई है। अफ्रीका में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 12492 हो गई है जबकि अफ्रीका में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या1954 है।
कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने और गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद पांच हफ्ते से जारी लॉकडाउन में इटली ढील देने के तौर तरीकों पर माथापच्ची जारी है। इटली पहला पश्चिमी देश है जो वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुआ और यहां किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक करीब 19 हजार लोगों की मौत इस महामारी के कारण हुई है। अब यह शांतिकाल के दौरान लगाई गई सबसे कड़ी पाबंदियों में किस तरह से ढील दे, इसका उदाहरण पेश करने का प्रयास कर रहा है। फिलहाल स्कूल बंद हैं और बच्चों को पार्क में खेलने की अनुमति भी नहीं है। घर के बाहर केवल 200 मीटर तक टहलने की इजाजत है और गैर आवश्यक गतिविधियों पर कड़े दंड लगाए जा रहे हैं। पाबंदियों के कारण ही वायरस को फैलने से रोकने में सफलता दिख रही है। फिर भी अधिकारी अब विचार कर रहे हैं कि किस तरह से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में सामाजिक दूरी बनाए रखी जाए, सामान्य दुकानें फिर से खोली जाएं और बिना खतरे के निर्माण इकाइयों को खोलने की अनुमति दी जाए। प्रधानमंत्री गुइसेपे कोंटे ने इस हफ्ते इटली के लोगों से कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम खुद को भ्रम में नहीं रख सकते कि हर चीज बदल जाएगी।’’
कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में अब सुधार हो रहा है और वह यहां एक अस्पताल के कक्ष में कुछ देर टहलकर, फिल्में देखकर, सुडोकू खेलकर और पहेलियां सुलझाकर समय व्यतीत कर रहे हैं। लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती जॉनसन के स्वास्थ्य पर चिकित्सक निकटता से नजर रख रहे हैं। ‘डॉउनिंग स्ट्रीट’ के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार शाम को कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अब आराम करने के बीच कुछ देरी तक टहल पाने में सक्षम हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उन्होंने अपने चिकित्सकों से बात की और उनकी देखभाल करने वाली पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। इस बीमारी से प्रभावित हुए लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं।’’ उन्होंने बताया कि जॉनसन के स्वास्थ्य के बारे में अस्पताल अब दिन में केवल एक बार जानकारी देगा। ‘द टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि 55 वर्षीय जॉनसन के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है और वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटकर ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ और ‘विदनेल एंड आई’ जैसी फिल्में देख रहे हैं और सुडोकू खेल रहे हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित न्यूयॉर्क शहर में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की बढ़ती संख्या देखते हुए प्रशासन मुर्दाघरों में जगह खाली करने के लिए लावारिस शव तेजी से दफना रहा है। मीडिया रिपोर्टों से यह जानकारी मिली। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में लावारिस शवों को दफनाने की जगह हार्ट आईलैंड में हर बृहस्पतिवार को लावारिस शव दफनाए जाते थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने सब कुछ बदल कर रख दिया है। अब सप्ताह में पांच दिन शवदफनाए जाते हैं और प्रतिदिन लगभग 25 शव दफनाएं जा रहे हैं।
पाकिस्तान की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी बेवसाइट में जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 4,788 हो गई जिनमें संक्रमण के 190 नए मामले हैं। अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है। पचास लोगों की हालत नाजुक है वहीं 762 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। आंकडों के अनुसार पंजाब में 2,336 ,सिंध में 1,214 ,खैबर-पख्तुनख्वा में 656 ,बलोचिस्तान में 220 ,गिलगित-बाल्टिस्तान में 215 ,इस्लामाबाद में 215 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण के 34 मामले हैं।
दुनियाभर में करीब एक लाख लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के बीच पोप फ्रांसिस ने खाली पड़े सेंट पीटर्स स्क्वायर में गुड फ्राइडे शोभायात्रा की अगुवाई की। सेंट पीटर्स स्क्वायर का इस मौके पर यूं खाली रहना हमेशा याद रहेगा। अर्जेंटीनाई मूल के पादरी, वायरस से अत्यधिक प्रभावित इतालवी शहर की जेल के पांच कैदी और वेटिकन के पांच डॉक्टर एवं नर्स की मौजूदगी में मंच तक पहुंचे। उनकी उपस्थिति बीमारी के मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि थी जिसने इटली में करीब 19,000 लोगों की जान ले ली।
कोरोना वायरस के चलते इटली और अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों के गवाह बने स्पेन में कुछ राहत मिली। यहां पिछले 17 दिनों में सबसे कम 605 लोगों की जान गई। यह जानकारी सरकार की ओर से दी गई है।
स्पेन में शुक्रवार तक कुल 15 हजार 843 लोगों की मौत हो चुकी है। 11 मार्च के बाद यहां पहली बार एक दिन में सबसे कम केस (468) सामने आए। हालात में सुधार के संकेतों के बाद भी सरकार किसी प्रकार की ढिलाई के मूड में नहीं है। अब तक देश में 157,022 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि 15,843 लोगों की जान चली गई है। यहां 55,668 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
इटली में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा तुर्की के 31 शहरों में शुक्रवार आधी रात से 48 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार के पार पहुंच गया।
फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 987 लोगों की मौत हुई है। हालांकि आईसीयू में भर्ती रोगियों की संख्या में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमोन ने पत्रकारों को बताया कि 554 लोगों की मौत अस्पतालों में जबकि 433 मौतें नर्सिंग होम में हुईं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13,197 हो गई है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अपने नागरिकों को स्वदेश बुलाने से इनकार कर रहे या इसमें टालमटोल कर रहे देशों के नागरिकों पर नए वीजा प्रतिबंध लगाने का शुक्रवार को ऐलान किया। ट्रम्प ने वीजा प्रतिबंधों के लिए ज्ञापन जारी किया जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इस साल 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। ट्रम्प ने ज्ञापन में कहा, ‘‘जो देश कोविड-19 से फैली महामारी के दौरान अमेरिका से अपने नागरिकों या निवासियों को बुलाने से इनकार कर रहे हैं या बिना वजह के देरी कर रहे हैं, वे अमेरिकियों के लिए अस्वीकार्य जन स्वास्थ्य खतरा पैदा कर रहे हैं।’’
इटली के प्रधानमंत्री ग्युसेपे कोंते ने शुक्रवार को कारोबारियों के दबाव के आगे झुकने से इनकार करते हुए देश में लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी। इटली में कोविड-19 के कारण 570 और लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या 18,849 पर पहुंच गई जो किसी भी अन्य देश के मुकाबले सर्वाधिक है। कारोबारी संघों ने कोंते को पत्र लिखकर कहा था कि अगर बंद जारी रहा तो कंपनियां वेतन का भुगतान नहीं कर पाएंगी।
डोनाल्ड ट्रम्प ने आरोप लगाया कि चीन 30 वर्षों से अमेरिका का फायदा उठा रहा है। उन्होंने कहा कि चीन ने डब्ल्यूटीओ के जरिए और ऐसे नियमों का इस्तेमाल कर फायदा उठाया है जो अमेरिका के लिए अन्यायपूर्ण रहे हैं। ट्रम्प ने कहा कि देश को कब खोलना है यह उनके लिए अब तक का सबसे बड़ा फैसला होने जा रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण महज कुछ ही सप्ताह में अमेरिकी अर्थव्यवस्था थम-सी गई है। राष्ट्रीय आपातकाल के मद्देनजर 95 प्रतिशत से ज्यादा आबादी घरों में सिमटी हुई है और 1.6 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं। इस जानलेवा संक्रामक रोग से अमेरिका में शुक्रवार तक 18,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लाख लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में लोगों के मरने का सिलसिला जारी है। विश्वभर में मरने वालों की संख्या अब एक लाख के पार हो चुकी है।वर्ल्ड मीटर के मुताबिक पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 लाख 371 हो गई है और पूरी दुनिया में संक्रमण की बात करें तो पूरी दुनिया में 1,652655 मामले सामने आए हैं जबकि इलाज के जरिए 369938 लोग ठीक भी हुए हैं।
न्यूयॉर्क में 1 लाख 62 हजार 807 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। न्यूयॉर्क ने इस मामले में दुनिया के उन देशों को भी पीछे छोड़ दिया है, जो कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। स्पेन (1 लाख 57 हजार 53), इटली (1 लाख 47 हजार 577), फ्रांस (1 लाख 24 हजार 869) और जर्मनी (1 लाख 19 हजार 624) में न्यूयॉर्क से कम मामले सामने आए हैं।