पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा एक लाख के पार चला गया है। अमेरिका में कोरोना संकट से हालात बेहद खराब हैं। अमेरिका में ही कोरोना के 5 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं अमेरिका में कोरोना के चलते दुनिया में सबसे ज्यादा 23 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्तान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में अपना फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया। वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,493 हो गयी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नेता भी शामिल हुए।

अमेरिका के बाद स्पेन में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा एक लाख 70 हजार को भी पार कर गया है। इटली में एक लाख 59 हजार, फ्रांस में एक लाख 36 हजार कोरोना के मरीज हैं। एक दिन में ही अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते 1514 लोगों ने दम तोड़ दिया है। अमेरिका के बाद इटली में कोरोना से सबसे ज्यादा 19,899 लोगों की जान गई है।

कोरोना हॉटस्पॉट पर दिल्ली सरकार पहुंचाएगी जरूरत का सामान

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 88 हजार के पार चली गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 11 हजार के पार चली गई है। फ्रांस में 14 हजार और जर्मनी में 3 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से मर चुके हैं।

चीन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हजार से ज्यादा है और यहां इस बीमारी से 3341 लोगों की मौत हुई है। ईरान में कोरोना से 4474 लोगों की मौत हुई है और कुल मरीजों की संख्या 73 हजार से ज्यादा है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव जानकारी के लिए यहां क्लिक करे

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

Highlights

    08:11 (IST)14 Apr 2020
    ब्रिटेन में 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 11,329 पहुंची

    ब्रिटेन में कोरोना वायरस से एक दिन में 717 और लोगों की मौत हो गई,जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या 11,329 पहुंच गई। उधर सरकार ने संकेत दिया है कि लॉकडाउन (बंद) से फिलहाल राहत देने के आसार नहीं हैं। सोमवार को बंद चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गया। प्रधानमंत्री का कामकाज देख रहे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि कैबिनेट इस हफ्ते के अंत में बंद के प्रभाव की समीक्षा करेगी लेकिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

    08:10 (IST)14 Apr 2020
    फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पास पहुंची

    फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि 24 घंटे में इस देश में कोविड-19 से 574 लोगों की मौत हो गयी और अब तक इस महामारी के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14967 हो गयी है। अस्पतालों में कुल 335 लोगों की मौत हो गयी वहीं 239 लोगों की मौत र्निसंग होम्स में हो गयी। इस समय 6821 लोगों की हालत गंभीर है।

    05:55 (IST)14 Apr 2020
    पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 5,493 हुए

    पाकिस्तान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में अपना फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया। वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,493 हो गयी।
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नेता भी शामिल हुए।

    03:48 (IST)14 Apr 2020
    ब्रिटेन में 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 11,329 पहुंची

    ब्रिटेन में कोरोना वायरस से एक दिन में 717 और लोगों की मौत हो गई,जिसके बाद इस विषाणु से मरने वालों की संख्या 11,329 पहुंच गई। उधर सरकार ने संकेत दिया है कि लॉकडाउन (बंद) से फिलहाल राहत देने के आसार नहीं हैं। सोमवार को बंद चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गया। प्रधानमंत्री का कामकाज देख रहे ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि कैबिनेट इस हफ्ते के अंत में बंद के प्रभाव की समीक्षा करेगी लेकिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

    22:04 (IST)13 Apr 2020
    तेल उत्पादन में 10 फ़ीसदी की कटौती

    कोरोना महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की बिक्री प्रभावित हुई है। तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक के सदस्य तेल उत्पादन में 10 फ़ीसदी की कटौती करने के लिए राज़ी हो गए हैं। तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलु ने लॉकडाउन लागू करवाने में नाकाम रहने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

    21:39 (IST)13 Apr 2020
    तुर्की के जेल में सजा काट रहे तीन कैदियों की कोरोना वायरस से मौत


    तुर्की की जेलों में सजा काट रहे तीन कैदियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। तुर्की के न्याय मंत्री ने सोमवार को कैदियों में कोविड-19 का संक्रमण फैलने की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। अब्दुल हमित गुल ने अंकारा में पत्रकारों को बताया कि अब तक 17 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश उनमें से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।” गुल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 13 कैदियों की हालत स्थिर है । उनमे से गंभीर बीमारी से पीड़ित एक कैदी को गहन चिकित्सा में रखा गया है।

    21:13 (IST)13 Apr 2020
    ब्रिटेन में 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 11,329 पहुंची

    ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 11,329 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 717 की बढ़ोतरी हुई है। पिछले कुछ दिनों में रोज़ मरने वालों की संख्या में वृद्धि सबसे कम है। हालांकि, आंकड़ों के संग्रह में देरी के कारण सप्ताहांत के बाद संख्या का घटना असामान्य नहीं है। यह संख्या सिर्फ अस्पताल में होने वाली मौतें ही बताती है।

    21:02 (IST)13 Apr 2020
    समय रहते सोशल डिस्टेंसिंग लागू किया गया होता तो बचा सकते थे

    अमरीका के एक आला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा समय रहते सोशल डिस्टेंसिंग लागू किया गया होता तो बचा सकते थे जानें। ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कल 10,629 हो गया। स्वास्थ्य मंत्री ने इसे “न दिखने वाला दुश्मन” कहा है।

    20:40 (IST)13 Apr 2020
    दुनिया भर में 1,15,250 लोगों की मौत

    जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार कोरोना से अब तक दुनिया भर में 1,15,250 लोगों की मौत हो चुकी है। 18,63,400 से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। संक्रमण के सबसे अधिक मामले अमरीका में हैं जहां 5,57,571 लाख लोग इसकी चपेट में हैं। अब तक यहां 22,108 हज़ार से अधिक लोगों की जानें गई हैं।

    20:16 (IST)13 Apr 2020
    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 20 और डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित

    पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को कम से कम 20 डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए जिससे राज्य में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित चिकित्सा कर्मियों की संख्या 50 तक पहुंच गई है। पाकिस्तान के चिकित्सा से जुड़े संगठन ने बताया कि देश में अब तक 100 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और अर्धचिकित्सा कर्मी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। देश में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार पर डॉक्टरों को सुरक्षा कवच नहीं मुहैया कराने के आरोप लग रहे हैं। पंजाब सरकार के एक अधिकारी के अनुसार अब तक प्रांत में 50 से ज्यादा चिकित्साकर्मी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

    19:53 (IST)13 Apr 2020
    चैकर्स में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं बोरिस जॉनसन


    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 के उपचार के बाद अब अपने चैकर्स आवास पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं जहां उनकी गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स भी उनके साथ रहने पहुंच गयी हैं। डाउनिंग स्ट्रीट के अनुसार प्रधानमंत्री फौरन काम पर नहीं लौटेंगे और डॉक्टरों की सलाह पर पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के बकिंगमशायर में एक हजार एकड़ में फैले अपने विशालकाय चैकर्स रिट्रीट में रहेंगे। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब इस समय जॉनसन की कामकाज में मदद कर रहे हैं। सोमवार को ब्रिटेन में लॉकडाउन का चौथा सप्ताह शुरू हो गया जहां अब तक कोरोना वायरस से मौत के कुल 10612 मामले सामने आ चुके हैं। ब्रिटेन के मंत्रियों को कानून के प्रावधानों के अनुरूप बृहस्पतिवार तक सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करने की समीक्षा करनी होगी।

    19:28 (IST)13 Apr 2020
    कोरोना वायरस के मद्देनजर ब्रिटेन में वैशाखी पर कई कार्यक्रम रद्द

    ब्रिटेन के विभिन्न भागों में इस साल सिखों के प्रमुख त्योहार वैशाखी पर लोगों की भारी भीड़ नहीं जुटेगी और मेलों का भी आयोजन नहीं होगा। सिख समुदाय ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देजनर लोगों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया है और सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इस बार सोमवार को वैशाखी है। ब्रिटेन सरकार के घरों में रहने के संदेश का समर्थन करते हुए गुरुद्वारों में इस बारे ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे जिनमें भारी भीड़ इकट्ठा होती हो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की मुख्य लोक अधिकारी पी इस्सर ने कहा, ‘‘समारोहों में परिवार एक साथ आते हैं, हम इस बारे में भी सोचेंगे कि हम अपने लोगों का समर्थन कैसे कर सकते हैं क्योंकि वे इस वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के माध्यम से लोगों की देखभाल करते हैं।’’

    19:02 (IST)13 Apr 2020
    ईरान में कोरोना वायरस से 111 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 4,585 हुई


    ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वायरस से 111 और लोगों की मौत की पुष्टि की । देश में कोविड-19 के संक्रमण से मृतकों की संख्या अब 4,585 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किआनोस जहांपोर ने बताया कि संक्रमण के 1,617 नए मामलों के साथ देश में संक्रमित लोगों की संख्या 73,303 हो गयी जिसमें से 45,983 लोग ठीक हो चुके हैं । उन्होंने बताया, ‘‘पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के फैलने की रफ्तार स्थिर है ...नए मामलों में कमी आ रही है । ’’

    18:41 (IST)13 Apr 2020
    कोरोना वायरस के कारण रूस में पुतिन के राजनीति एजेंडे को लगा झटका

    कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए अप्रत्याशित हालात ने रूस में संवैधानिक संशोधनों को अंतिम रूप देने के लिए 22 अप्रैल को होने वाले जनमत संग्रह को टाल दिया है, जिसके कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राजनीतिक एजेंडे को बड़ा झटका लगा है। ये संवैधानिक संशोधन पुतिन को 2036 तक सत्ता में रहने की अनुमति देंगे। कोरोना वायरस के कारण जनमत-संग्रह को स्थगित करना पड़ा है। इसके अलावा देश में द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी की 1945 की हार की याद में नौ मई को मनाए जाने वाले विजय दिवस समारोह को भी टाले जाने की संभावना जताई जा रही हैं। कोरोना वायरस महामारी को रूसी प्राधिकारियों ने शुरुआत में गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन अब यह संक्रमण पुतिन के लिए अप्रत्याशित चुनौती बन गया है। उनकी राजनीतिक लोकप्रियता अब इस बात पर टिकी है कि वह इस संक्रमण को काबू कर पाते हैं या नहीं।

    18:24 (IST)13 Apr 2020
    चैकर्स में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं बोरिस जॉनसन

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 के उपचार के बाद अब अपने चैकर्स आवास पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं जहां उनकी गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स भी उनके साथ रहने पहुंच गयी हैं। डाउनिंग स्ट्रीट के अनुसार प्रधानमंत्री फौरन काम पर नहीं लौटेंगे और डॉक्टरों की सलाह पर पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के बकिंगमशायर में एक हजार एकड़ में फैले अपने विशालकाय चैकर्स रिट्रीट में रहेंगे।

    17:39 (IST)13 Apr 2020
    दक्षिण कोरिया इस सप्ताह कोरोना वायरस जांच किट की खेप अमेरिका रवाना करेगा सियोल

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध के बाद दक्षिण कोरियाई फर्म कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाले किट की पहली खेप इस सप्ताह भेजेगी। योन्हाप समाचार एजेंसी ने सोमवार को इस आशय की खबर दी है। दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए हैं और वहां 22,000 से भी ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। चीन की सीमा से लगे दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले शुरुआत में तेजी से बढ़े थे, लेकिन देश ने व्यापक पैमाने पर ‘‘संदिग्धों का पता लगाने, उनकी जांच और इलाज करने की रणनीति अपना कर’’ इस महामारी को नियंत्रित कर लिया है।

    17:16 (IST)13 Apr 2020
    एडीबी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये वित्तीय सहायता तीन गुना बढ़ाकर कर 20 अरब डॉलर की

    एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे सदस्य देशों के लिये वित्तीय पैकेज को तीन गुना बढ़ाकर 20 अरब डॉलर कर दिया है। एडीबी ने यह भी कहा कि उसने इस सहायता के तेजी से और बेहतर तरीके से वितरण को लेकर अपना कामकाज दुरूस्त करने के उपायों को भी मंजूरी दी है। बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इससे पहले एडीबी ने 18 मार्च को 6.5 अरब डॉलर के शुरुआती पैकेज की घोषणा की थी। बाद में अपने विकासशील सदस्य देशों की कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों के स्वास्थ्य और वृहद आर्थिक प्रभाव से निपटने में मदद को लेकर 13.5 अरब डॉलर की सहायता और देने की घोषणा की गयी है। इसमें कहा गया है कि 20 अरब डॉलर के पैकेज में करीब 2.5 अरब डॉलर का रियायती और अनुदान के रूप में दिये जाने वाले संसाधन भी शामिल हैं।   

    16:44 (IST)13 Apr 2020
    स्पेन में मृतकों की संख्या में आयी कमी

    स्पेन में कोरोना वायरस के कारण रोजाना हो रही मौतों में कमी आयी है और सोमवार को यह संख्या 517 रही। इस बीच देश में अब तक इस महामारी के कारण लगभग 17,500 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी के 3,477 मामले सामने आए हैं जो 20 मार्च के बाद से किसी एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है। इस बीच स्पेन ने अपनी अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों को खोलना शुरू कर दिया है और कुछ क्षेत्रों में कामगार फिर से काम पर लौटने लगे हैं।

    16:28 (IST)13 Apr 2020
    कोविड-19 के कारण फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा, ई-वीजा 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

    सरकार ने कोविड-19 के कारण भारत में फंसे विदेशी नागरिकों का नियमित वीजा और ई-वीजा 30 अप्रैल तक नि:शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जिसके बाद से विदेशी नागरिक यहां फंसे हुए हैं।

    16:08 (IST)13 Apr 2020
    कोरोना वायरस के कारण रूस में पुतिन के राजनीति एजेंडे को लगा झटका

    कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए अप्रत्याशित हालात ने रूस में संवैधानिक संशोधनों को अंतिम रूप देने के लिए 22 अप्रैल को होने वाले जनमत संग्रह को टाल दिया है, जिसके कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राजनीतिक एजेंडे को बड़ा झटका लगा है। ये संवैधानिक संशोधन पुतिन को 2036 तक सत्ता में रहने की अनुमति देंगे। कोरोना वायरस के कारण जनमत-संग्रह को स्थगित करना पड़ा है। इसके अलावा देश में द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी की 1945 की हार की याद में नौ मई को मनाए जाने वाले विजय दिवस समारोह को भी टाले जाने की संभावना जताई जा रही हैं।

    15:38 (IST)13 Apr 2020
    ‘घर से न निकलने’ का संदेश देने पर जापानी प्रधानमंत्री आबे की आलोचना

    जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के ‘‘घर के अंदर ही रहें’’ के रविवार के संदेश पर सोशल नेटवर्क पर गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उन्हें ऐसे लोगों के प्रति असंवेदनशील बताया है जो सरकार के सामाजिक दूरी संबंधी कदमों के चलते घर पर नहीं रह सकते और उन्हें इसके बदले में कोई मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। कुछ ट्वीट में कहा गया कि वह ‘‘किसी रईस व्यक्ति’’ की तरह पेश आ रहे हैं और कुछ अन्य ने कहा, ‘‘वह खुद को क्या समझते हैं।’’ एक मिनट के एक वीडियो में आबे घर में बैठे, बिना किसी भाव-भंगिमा के अपने पालतू कुत्ते को प्यार करते हुए, किताब पढ़ते हुए, कप से चुस्की लेते हुए और रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हुए नजर आ रहे हैं।

    15:27 (IST)13 Apr 2020
    कोरोना वायरस: प्रतिबंधों में ढील देने के लिए देशों पर बढ़ रहा है दबाव

    कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने की कोशिश कर रही दुनिया भर की सरकारों पर कुछ स्थानों पर संक्रमण के कम होते मामलों एवं आर्थिक दबाव के कारण अपने काम पर लौटने के लिए व्याकुल नागरिकों के कारण प्रतिबंधों में ढील देने के लिए दबाव बढ़ रहा है। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने सोमवार को चेताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को काबू करने की दिशा में बहुत मुश्किल से हुई प्रगति पर बार एवं रेस्तरां जैसे स्थानों में संक्रमण के नए मामलों के कारण पानी फिर सकता है। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों की यह चेतावनी वैश्विक स्तर पर प्रतिबंध में ढील देने के लिए बढ़ रहे दबाव को रेखांकित करती हैं। कुछ यूरोपीय देशों ने बंद में ढील देने के लिए कुछेक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल स्पेन में संक्रमण के नए मामलों में रविवार को आई कमी के बाद कुछ गैर जरूरी उद्योगों के र्किमयों को फैक्ट्रियों और निर्माण स्थलों पर जाने की अनुमति दी गई है।

    15:25 (IST)13 Apr 2020
    इक्वाडोर में ग्वायाक्विल से पुलिस ने लगभग 800 शव बरामद किये

    इक्वाडोर ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का मुख्य केन्द्र रहे ग्वायाक्विल में पुलिस ने हाल के सप्ताह में घरों से लगभग 800 शव हटाये है। इस महामारी के कारण अस्पतालों, आपात सेवाओं और अंत्येष्टि स्थलों पर भारी दबाव है। इस बंदरगाह शहर में शवों को दफनाने के काम में लगे मुर्दाघरों के लोग इतनी बड़ी संख्या में शव दफनाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जिनमें सड़कों पर शव पड़े हुए दिखाई दे रहे है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिस और सैन्यर्किमयों की मदद कर रही एक टीम का नेतृत्व करने वाले जार्ज वाटिड ने कहा, ‘‘लोगों के घरों से एकत्र किये गये शवों की संख्या 700 से अधिक है।’’ उन्होंने रविवार को ट्विटर पर कहा था कि संयुक्त कार्यबल ने पिछले तीन सप्ताह में एक अभियान में घरों से 771 शव और अस्पतालों से अन्य 631 शव उठाए थे। वाटिड ने हालांकि पीड़ितों की मौत का कारण नहीं बताया और इनमें से 600 लोगों के शव अधिकारियों ने दफना दिये है। इक्वाडोर में 29 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और इसके बाद से 7,500 मामले सामने आ चुके है।

    15:01 (IST)13 Apr 2020
    कोरोना वायरस: सिंगापुर में 233 नए मामले सामने आए, इनमें 59 भारतीय शामिल

    सिंगापुर में 233 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 59 भारतीय हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,532 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इन नए मामलों से 51 लोग सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमित हुए जबकि 15 लोगों को किसी अन्य संक्रमित के संपर्क में आने से संक्रमण हुआ। शेष 167 लोग पहले से ज्ञात संक्रमित लोगों से संपर्क में नहीं आए। उनके संक्रमित होने के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। संक्रमण के स्रोत सात नए सार्वजनिक स्थानों के बारे में पता लगाया है जिनमें एक पांच सितारा कैसीनो-रिजॉर्ट परिसर का रेस्तरां भी शामिल हैं। इस रेस्तरां में आने वाले आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और मैक्डोनल्ड्स में आने वाले पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

    14:19 (IST)13 Apr 2020
    चीन में कोविड-19 के 108 नये मामले, मृतक संख्या 3,341 हुई : एनएचसी

    चीन में बीते कुछ सप्ताह में पहली बार कोविड-19 के 100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में इससे दो और लोगों की जान जाने के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 3,341 हो गई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार विदेशों से संक्रमण लेकर आए लोगों की कुल संख्या 1,378 और बिना लक्षण के संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 1,064 होने के साथ ही स्थानीय संक्रमण के 10 मामले भी सामने आए हैं। एनएचसी के अनुसार स्थानीय संक्रमण के 10 मामलों में से सात हेइलोंगजियांग प्रांत और तीन गुआंगदोंग प्रांत के हैं।

    14:14 (IST)13 Apr 2020
    सुंदर पिचाई ने ‘गिव इंडिया’ को पांच करोड़ रुपये दान किए

    गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए ‘गिव इंडिया’ को पांच करोड़ रुपये दान किए हैं। गिव इंडिया ने ट्वीट किया, ‘‘संकटग्रस्त दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों तक अत्यंत जरूरी नकद सहायता पहुंचाने के लिए गूगल की तरफ से पांच करोड़ रुपये का अनुदान देने के लिए धन्यवाद सुंदर पिचाई।’’ इससे पहले गूगल ने कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों के तहत 80 करोड़ डॉलर से अधिक की सहायता देने की घोषणा की थी। इसमें एनजीओ और बैंकों के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष शामिल है, जिससे छोटे कारोबारियों की पूंजी जुटाने में मदद की जाएगी।

    13:40 (IST)13 Apr 2020
    न्यूयॉर्क शहर में कोरोना के एक लाख से ज्यादा मरीज, चीन, ब्रिटेन से अधिक हुए संक्रमण के मामले

    अमेरिका में कोविड-19 वैश्विक महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर एक लाख से अधिक हो गए हैं और यह संख्या चीन और ब्रिटेन में संक्रमित लोगों की संख्या से भी ज्यादा है। न्यूयॉर्क शहर की सरकार के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कम से कम 5,695 नए मामले सामने आने के बाद शहर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,410 से अधिक हो गई है और 27,676 लोग अस्पतालों में भर्ती है। शहर में कोरोना वायरस के कारण 6,898 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क शहर में कोरोना वायरस के मामले चीन और ब्रिटेन से भी अधिक हो गए हैं। जॉन्स हॉप्किन्स यूनिर्विसटी’ के अनुमान के अनुसार ब्रिटेन में 85,208, चीन में 83,135 और ईरान में 71,686 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।

    12:57 (IST)13 Apr 2020
    पाकिस्तान में कोरोना वायरय के 334 नए मामले, मृतक संख्या

    पाकिस्तान में घातक कोरोना वायरस के 334 नए मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 5,374 हो गई। वहीं इससे संक्रमित सात लोगों के जान गंवाने के बाद मृतक संख्या 93 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि 1,095 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं लेकिन 44 लोगों की हालत नाजुक है। उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 334 नए मामले सामने आने के बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को 5,374 हो गई। वहीं इस दौरान सात लोगों की जान चली गई, जिससे पाकिस्तान में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 93 हो गई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 2,594, सिंध में 1,411 , ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में 744, बलूचिस्तान में 230, गिलगित-बाल्टिस्तान में 224, इस्लामाबाद में 131 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कोरोना वायरस के 40 मामले हैं।

    12:35 (IST)13 Apr 2020
    युद्ध ग्रस्त सीरिया में वायरस का खतरा सिर पर मंडरा रहा

    कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने की यूरोप और अमेरिका की कोशिशों के बीच विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि युद्धग्रस्त सीरिया में आपदा सिर पर खड़ी है जहां अस्पताल मौजूदा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं और स्वस्च्छता की स्थितियां भी बेहद खराब हैं। वायरस के प्रकोप ने दुनिया भर में 18 लाख लोगों को संक्रमित किया है और करीब 1,12,000 लोगों की जान ले ली है। सीरिया में वायरस को फैलने से रोकने के प्रयासों के तहत दमिश्क सरकार ने सीमाएं बंद कर दी हैं, प्रांतों के बीच आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है और स्कूल एवं रेस्तरां बंद कर दिए हैं। आधिकारिक संख्या कम है जहां दो मौत और 19 संक्रमितों की पुष्टि हुई है लेकिन केवल 100 मरीजों की रोजाना जांच हो रही है और उनमें भी आधे से ज्यादा जांच राजधानी दमिश्क में हो रही हैं।