देश में कोविशील्ड(Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxine) के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। केंद्र सरकार की तरफ से संकेत मिले है कि 13-14 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। हम आपके लिए वैक्सीन को लेकर तमाम सवालों के जवाब लेकर आए हैं ताकि आपके दिमाग में वैक्सीन को लेकर कोई शक शुबहा न रहे। हमारे देश में सबसे पहले हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे। इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। कुल मिलाकर कमजोर, बुजुर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सबसे पहले कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, जिससे कि इसके चेन को तोड़ा जा सके।
क्या हर इंसान को वैक्सीन लेना जरूरी होगा ? कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन स्वैच्छिक है। यानी आपकी मर्जी है आपको वैक्सीन लेनी है या नहीं, लेकिन सलाह दी जाती है कि खुद को महामारी से बचाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन को लगवाएं और इसका शेड्यूल पूरा करें। ऐसा करने से आप महामारी को फैलने से रोकने में योगदान कर सकेंगे।
क्या वैक्सीन के बाद मास्क लगाना होगा ? विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी, जिससे कि वो इस वायरस का सामना कर सकें। वैक्सीन के बाद भी आपको सावधानी बरतनी चाहिए और मास्क भी लगाना होगा।
आपका नंबर कब आएगा, ये कैसे पता चलेगा? भारत सरकार ने को-विन मोबाइल एप्लीकेशन बनाई है जो वैक्सीनेशन शुरू होने पर मौजूद होगी। इसके अलावा जिस व्यक्ति को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा, उसे पहले ही फोन पर मैसेज आ जाएगा। यानी अगर आपको वैक्सीन का डोज मिलना है तो आपके फोन पर तारीख, वक्त और जगह की जानकारी खुद ही आएगी।
वैक्सीन की कितनी डोज लेनी हैं और कितने अंतराल पर? एक वैक्सीनेशन शेड्यूल में एक व्यक्ति को वैक्सीन की दो डोज लेनी हैं, जिनमें 28 दिन का अंतराल होगा। एंटीबॉडीज के प्रोटेक्टिव लेवल्स आम तौर पर कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के दो सप्ताह बाद विकसित होते हैं।
क्या भारत की वैक्सीन विदेशी वैक्सीन जितनी प्रभावी होगी हां. भारत में पेश की गई कोविड-19 वैक्सीन उतनी ही प्रभावी होगी, जितनी कि अन्य देशों द्वारा विकसित की गई कोई वैक्सीन। वैक्सीन के सुरक्षित और प्रभावी होने को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न चरणों के ट्रायल्स किए गए हैं।
वैक्सीन के लिए किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत है ? जिन लोगों को शुरुआती चरणों में वैक्सीन मिल रही है, उनकी लिस्ट जारी की जाएगी। इसके आधार पर सभी को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए आपके पास पहले ही फोन पर मैसेज आ जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए किन कागजों की जरूरत होगी ? ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट, बैंक खाते की पासबुक, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य मंत्रालय का हेल्थ आईडी कार्ड में से किसी भी डॉक्यूमेंट की सहायता से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
क्या वैक्सीन लगवाने के लिए पैसे देने होंगे? भारत में वैक्सीन मुफ्त मिलेगी या फिर नहीं, अभी इसकी तस्वीर साफ नहीं है। बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री का बयान था कि शुरुआती चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को ये मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा अलग-अलग राज्य सरकारें अपने हिसाब से नियम तय कर रही हैं।
कोविड-19 वैक्सीन के संभावित साइड इफेक्ट क्या हो सकते हैं? कोविड-19 वैक्सीन लगने के बाद कुछ लोगों में हल्का बुखार, इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द और एलर्जी जैसे कुछ साइड इफेक्ट दिख सकते हैं, जो कि आम हैं और हर वैक्सीन के साथ रहते हैं। राज्यों को कोविड-19 वैक्सीन से संबंधित किसी भी साइड इफेक्ट से निपटने के लिए इंतजामात करने को कहा जा चुका है।