Coronavirus Latest Update: चीन, इटली, भारत समेत कई देशों में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। दुनियाभर में अब तक करीबन 3,41,243 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 415 हो चुकी है, जिसमें 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। WHO के अलावा कई डॉक्टर्स और विशेषज्ञों ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंस की सलाह दी। इसके अलावा हर थोड़े समय पर हाथों को सैनिटाइज करने की भी सलाह दी गई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप घर लौटने के बाद भी सावधान रहेंगे तो इस वायरस से संक्रमित होने की संभावना कम हो जाएगी। आइए जानते हैं कोरोना वायरस से बचने के उपाय-
1. घर लौटकर आने के बाद बिना हाथ धोएं किसी भी चीज को ना छुएं।
2. जूते घर के बाहर उतारें।
3. अगर आप अपने पालतू जानवर को टहलाने बाहर ले जाते हैं तो उनके पैरों को पहले सैनिटाइज करें।
4. घर में आते ही कपड़े उतारें और उसे धोने के लिए डाल दें।
5. घर में घुसते ही अपने बैग, पर्स, चाभी इत्यादि चीजों को साइड में रख दें या फिर सैनिटाइज कर दें।
6. घर आते ही नहाएं।
7. मोबाइल फोन और चश्मे को पूरी तरह एल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से साफ करें।
8. बाहर से लाई हर चीज को स्टोर करने से पहले अच्छी तरह साफ करें।
9. मास्क और दस्ताने को घर के अंदर आते ही रिमूव कर लें।
10. बिना हाथ-पैर धोएं किसी भी बच्चे या फिर बुजुर्ग के पास ना जाएं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या ना करें:
– हाथ ना मिलाएं। अगर मिलाएं भी तो तुरंत सैनिटाइज कर लें।
– सर्दी-जुकाम या खांसी महसूस हो तो किसी के पास ना जाएं या उनके संपर्क में ना आएं।
– आंख, नाक और चेहरे को बार-बार हाथ से ना छुएं।
– भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
– जरूरत ना हो तो ट्रैवल करने से बचें।
– कहीं भी ना थूकें।
भारत में कोरोना वायरस की स्थिति: भारत में कोरोना वायरस के अब तक 415 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं नोएडा में भी कई मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्यों लॉकडाउन कर दिया गया है और कई एहतियात भी बरती जा रही हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?