Sushant Singh Rajput, Subramanian Swamy: सुशांत सिंह राजपूत मामले में कड़ियां उलझती जा रही हैं और सवाल खड़े होते जा रहे हैं। सुशांत फैंस इस मामले में शुरू से ही मुंबई पुलिस की तफतीश के तरीके पर उंगली उठाते रहे हैं और शक जाहिर करते रहे हैं। वहीं अब सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में कुछ अहम सवाल उठाए हैं।
स्वामी ने एक साथ 3 ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने केस से जुड़े कई कान खड़े कर देने वाले सवाल पूछे हैं। सुशांत की मौत के बाद मौके पर दो एंबुलेंस खड़ी देखी गई थीं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। वहीं कई टीवी चैनल्स ने भी दावा किया था कि सुशांत के फ्लैट के नीचे दो एंबुलेंस आई थीं।
ऐसे में मामले में स्वामी ने ट्वीट कर सवाल किए- वहां दो एंबुलेंस क्यों खड़ी थीं? किसने बुलाया उन्हें? अगर मुझे भरोसेमंद जवाब नहीं मिलता है तो हमें सुशांत का वो सर्वेंट दोस्त तो मिल सकता है? कहां है Samuel? वह मिसिंग है। वह जिंदा भी है या मर गया है? तो क्या वो दूसरी एंबुलेंस उसके लिए थी?’
What are the 2 Samuels saying?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 14, 2020
स्वामी से पहले सोशल मीडिया पर आम जनता ये सवाल उठा रही थी कि दो एंबुलेंस का क्या काम था और Samuel जो कि सुशांत का अच्छा दोस्त औऱ उसके घर पर रहता था, वो कहां है? Samuel की अब तक कोई जानकारी न आने को लेकर भी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े करे थे, कि वह दूसरी एंबुलेंस कहीं Samuel के लिए तो नहीं थी?
Why were two ambulance? Who called them? If I don’t get truthful answers we may get a clue why SSR loyal servant Samuel is missing . Is he alive or dead.? Was one ambulance intended for him?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 14, 2020
स्वामी के इन ट्वीट्स के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। स्वामी के सवालों का कई लोगों ने समर्थन किया। एक ने कहा- वो 5 डॉक्टर कहां है जिन्होंने कूपर अस्पताल के अंदर सुशांत का पोस्टमार्टम किया था? उनसे भी पूछताछ होनी चाहिए। उन्हें भी ट्रेस किया जाना चाहिए।
तो दूसरे ने कहा- ‘सर वह Samule जिंदा है उसने टाइम्स से बात की है।लेकिन शायद उसमे चेहरा नहीं दिखाया था।’ एक ने कहा- हर दिन लोग मर रहे हैं और सीबीआई जांच होने में इतना नाटक हो रहा है। तो किसी ने कहा- सही कहा सर,दूसरी एंबुलेंस की कहानी समझ नहीं आई, इसका खुलासा होना बहुत जरूरी है।