रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप चैट लीक हुई हैं। यह चैट अर्नब और टेलीविजन रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच बातचीत की हैं। इस चैट में कथित तौर पर बालाकोट और पुलवामा हमले का भी जिक्र है। इस मसले पर घमासान मच गया है। विपक्ष ने सवाल उठाया है कि आखिर अर्नब को इतने संवेदनशील मामले की जानकारी किसने पहुंचाई? एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अर्नब गोस्वामी पर सवाल खड़े किए और सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया।

एनडीटीवी के पत्रकार और एंकर रवीश कुमार ने अपने शो ‘प्राइम टाइम’ में भी इस मामले को उठाया और रिया चक्रवर्ती का उदाहरण देते हुए सवाल किया कि तब एक्ट्रेस की कथित व्हाट्सएप चैट पर ही अर्नब गोस्वामी समेत गोदी मीडिया के चैनलों ने उन्हें घेर लिया था, लेकिन अब अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप चैट लीक होने के बाद इस पर चुप्पी क्यों है?

रवीश कुमार ने कहा, ‘पिछले साल जून-जुलाई के महीने में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का मसला छाया था। व्हाट्सएप चैट ही तो था, आपको याद होगा कि इस तरह की व्हाट्सएप चैट में रिया चक्रवर्ती का जिक्र आया और अर्नब गोस्वामी से लेकर गोदी मीडिया के सारे अर्नब आक्रामक हो गए। इस लड़की को सरेआम कैमरों से घेर लिया गया था। ऐसा माहौल बनाया गया कि देखते ही देखते यह जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दी गई।’

रवीश कुमार ने अर्नब गोस्वामी की कथित लीक व्हाट्सएप चैट का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह भी तो व्हाट्सएप चैट है तो आखिर गोदी मीडिया के बाकी अर्नब क्यों चुप हो गए हैं? आप अगर अभी इस खेल को लेकर सतर्क नहीं हैं तो महान भारत का वह लोकतंत्र खत्म हो जाएगा, जिसे हासिल करने के लिए साधारण लोगों ने डेढ़ सौ साल तक कुर्बानिया दी, फांसी के फंदे पर चढ़े।

आपको बता दें कि अर्नब गोस्वामी की इन कथित लीक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। विपक्ष भी हमलावर है और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला बताते हुए सरकार से जवाब मांगा है। हालांकि अभी इस मामले पर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।