सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच जारी है। वहीं, कई टीवी न्यूज चैनल्स पर भी बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला छाया हुआ है। इसी बीच ‘Republic Bharat के लाइव डिबेट ‘पूछता है भारत’ में शिवसेना नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में नहीं बल्कि यूपी और बिहार में ड्रग्स पैदा किया जाता है। ऐसे में शो के एंकर अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने भी शिवसेना नेता को करारा जवाब दिया।
शिवसेना नेता संजय गुप्ता ने डिबेट के दौरान कहा- ‘कंगना रनौत और रवि किशन बताएंगे। महाराष्ट्र में तो अफीम-गांजा होता नहीं है। उगता यूपी-बिहार में होता है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान या फिर नेपाल से आता है। ये केंद्र सरकार की विफलता है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट केंद्र के अधीन ही आता है। राकेश अस्थाना क्या कर रहे थे? उन्हें निलंबित क्यों नहीं किया गया? मुंबई पुलिस एक कमी कर देती है, तो कमिश्नर के निलंबन की मांग उठ जाती है।’
शिवसेना नेता ने आगे कहा, “आज तक ड्रग रैकेट चल रहा था। क्या कर रही थी केंद्र सरकार, क्या कर रही थी भाजपा? महाराष्ट्र में चीनी और प्याज जैसी चीजें उगती हैं।” इस दौरान अर्नब गोस्वामी ने उन्हें बीच में ही टोक दिया और कहा- ‘अरे ओ, संजय गुप्ता। आज मैं आपकी हजामत, अपने हाथों से करने वाला हूं।’
बता दें, सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल से जांच फिलहाल जारी है। बॉलीवुड से कई हस्तियों के नाम ड्रग्स की जांच में सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक- श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और अब दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है। खबरों के मुताबिक दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा की व्हाट्सएप चैट सामने आई है, जिसमें दोनों ड्रग्स को लेकर बात कर रही हैं।
फिलहाल मामले में दीपिका पादुकोण की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है, पर कयास लग रहे हैं कि जल्द ही दीपिका की तरफ से बयान जारी हो सकता है।