रिपब्लिक भारत (Republic Bharat) की लाइव डिबेट में TMC प्रवक्ता मानव जायसवाल और बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा की कड़ी टक्कर देखने को मिली। ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे का बैन लगाया है जिसको लेकर टीएमसी नेता भड़कते हुए दिखे तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने इस बैन को एक दम सही करार दिया।

अर्णब गोस्वामी डिबेट में बताते हैं कि – मानव जैसवाल जी ये बड़ी खबर है। ये खबर मुझे इसलिए मिली है क्योंकि उन्होंने कहा था कि CRPF का घेराव करो। क्योंकि उन्होंने कहा  था कि केंद्रीय सुरक्षा बलों का घेराव करो। तभी हमने कहा था कि गलत बात कही है। इन सब चीजों से हिंसा बढ़ती है।

इसपर टीएमसी नेता बोलते हैं कि मुझे पता नहीं है कि किस कारण वश ये बैन लगा है। बाकी जो आपने टिप्पणी की है आरोपों की बात की है उन बातों को उल्टा समझ लिया गया है। इस पर अर्णब कहते हैं तो आप माफी मांगिए। टीएमसी नेता कहते हैं- किस बात की माफी मांगे? कि कहा गया कि अगर वोट न डालने दिया जाए तो घेराव करें इसके लिए माफी मांगे?

अर्णब कहते हैं कि आपने कहा कि सारे मुसलमानों को इकट्ठा कर हमें वोट दें, इसलिए माफी मांगिए। इस पर मानव जायसवाल कहते हैं हां कहा हमने कि हमको वोट दीजिए।

इस पर भड़कते हुए बीजेपी नेता संजू वर्मा कहती हैं कि – आपने कहा कि जितनी महिलाएं हैं सीआरपीएफ का घराव कर लें और पोलिंग बूथ पर पोलिंंग न होने दें। इस बात से मुख्य चुनाव आयोग को परहेज है। आपने ये भी कहा कि सारे मुसलमानों को एकजुट होकर वोट करना चाहिए। ताकि भाजपा जीत न सके। आपने बार बाहर सीआरपीएफ पर लांछन लगाए हैं। आपने बीएसएफ पर लांछन लगाए। आपने सेंट्रल सिक्योरिटी फोर्स पर ब्लेम किया है। इसलिए ममता बनर्जी पर जो पाबंदी लगाई गई है वो बहुत ही सही, सख्त और बहतरीन कदम है। क्योंकि ममता बनर्जी खुलेआम भड़काऊ बयान दे रही हैं।

इन बातों को सुन टीएमसी नेता कहते हैं- बीजेपी का नारा है गोली मारो। तो मारो गोली। इस बात पर अर्णब गोस्वामी रिएक्ट करते हैं और टीएमसी नेता से पूछते हैं? क्या मतलब है गोली मारो? बीजेपी नेता ने कहा- दीदी ओ दीदी तुष्टिकरण की राजनीति मत करो।