भोजपुरी सिनेमा में जब भी स्क्रीन की फेवरेट जोड़ी की चर्चा होती है तो पहला नाम आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का आता है। दोनों साथ में 35 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और इनकी जोड़ी हर दूसरी फिल्म में देखने के लिए मिल जाती है और लोग इनको साथ में काफी पसंद भी करते हैं। इस जोड़ी की केमिस्ट्री स्क्रीन पर इस कदर हिट है कि लोग उन्हें रियल लाइफ में पति-पत्नी समझ बैठे थे। वहीं, रिलेशनशिप की चर्चा भी आए दिन रहती है। लेकिन, दोनों अपने रिश्ते और बॉन्ड को दोस्ती का नाम देते हैं। इन सबके बीच अब निरहुआ ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया है, जिसमें आम्रपाली दुबे को खेसारी की एक्ट्रेस ने रिप्लेस कर दिया है।

दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान 2’ का ऐलान किया है। इसकी शूटिंग का शुभ मुहूर्त भी हो चुका है। ये हिट फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ सीक्वल है, जिसमें पहले काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे जैसी स्टार्स निरहुआ के अपोजिट नजर आ चुकी हैं। इसमें काजल को सपोर्टिंग कैरेक्टर तो आम्रपाली को मेन लीड रोल में देखा गया था। लेकिन, इसके सीक्वल से आम्रपाली का पत्ता साफ हो गया है। इसके दूसरे पार्ट में भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन की जगह खेसारी लाल की ‘पग घुंघरु’ एक्ट्रेस ने ले ली है। इसके सेट से निरहुआ के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

जी हां आपने एकदम सही पढ़ा। निरहुआ की अपकमिंग फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान 2’ में अभिनेत्री श्वेता महारा की एंट्री हुई है। जहां, आम्रपाली निरहुआ की हर फिल्म में नजर आती रही हैं वहीं, इस मूवी से उनका बाहर होना फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। हालांकि, आम्रपाली के बाहर होने की ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन, इसके स्टार कास्ट में आम्रपाली का नाम शामिल नहीं है। इसमें निरहुआ और श्वेता के अलावा रवि किशन, पवन सिंह, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आने वाले हैं। निरहुआ की इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट तो आम्रपाली के साथ हिट रहा था लेकिन, अब वो इसमें नहीं हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि श्वेता महारा के साथ निरहुआ की जोड़ी को दर्शकों से कितने नंबर मिलते हैं। फिल्म हिट हो पाती है या नहीं।

कैसी है फिल्म की कहानी?

अगर फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इसे राकेश त्रिपाठी ने लिखी है। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी को पहले से भी ज्यादा दमदार और रोमांचक बनाया गया है। एक्शन सीक्वेंस को हॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया जाएगा, जिससे यह भोजपुरी सिनेमा में एक नई मिसाल बनेगी। भोजपुरी सिनेमा के तीन दिग्गज दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, रवि किशन और पवन सिंह पहली बार किसी फिल्म के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। ‘पटना से पाकिस्तान 2’ को भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्म माना जा रहा है। फैंस और दर्शकों को अब इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इसकी शूटिंग का शुभ मुहूर्त लखनऊ में हो चुका है।

इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप निरहुआ और आम्रपाली दुबे से जुड़ा एक किस्सा पढ़ सकते हैं। एक बार भोजपुरी एक्ट्रेस ने जुबली स्टार को रिक्शावालों के बीच फंसा दिया था और वो 4 घंटों तक उनके साथ जद्दोजहद करते रहे थे।