दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में संसद में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि देश के सारे चोर एक ही पार्टी में शामिल हो गए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भाजपा नेता और एक्टर/सिंगर मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। जिसपर कॉमेडियन ने पलटवार किया है।

मनोज तिवारी के ट्वीट पर राजीव निगम का वार
मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा,”केजरीवाल में दम हो तो जो बकवास विधानसभा में की है वो एक बार बाहर मंच से या मीडिया की PC में बोल दे। नहीं तो मतलब AAP डरपोक है।” इसका जवाब देते हुए राजीव निगम ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा,”अरे मोदीजी को भी एक बार PC करने के लिए बोल दो.. पता चल जायेगा डरपोक कौन है?”

वरिष्ठ पत्रकार पर भी भड़के राजीव
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी का एक बयान लिखा था। जो था,”भाजपा वह पार्टी नहीं है जो अखबारों से, टीवी स्क्रीन की चमक से पैदा हुई हो। यह भाजपा ट्विटर हैंडलों और यूट्यूब के चैनलों से पैदा नहीं हुई है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी” इसे शेयर करते हुए राजीव ने लिखा,”बिल्कुल सही बोला है.. मोदीजी कभी झूठ नहीं बोलते हैं।”

फिल्ममेकर ने AAP पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल का संसद में भाजपा पर हमला बोलते हुए वीडियो शेयर कर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। वीडियो में केजरीवाल कह रहे हैं,”चोरी कर रखी थी, घोटाले कर रखे थे। देश के जितने लुच्चे लफंगे, लुटेरे-डाकू-चोर हैं सारे के सारे अब एक ही पार्टी में हैं, बीजेपी।” इसे शेयर करते हुए अशोक पंडित ने लिखा,”इसी लिए जेल में तेरे मंत्री हैं?”

यूजर्स की प्रतिक्रिया
रजीव निगम के ट्वीट पर इमरान नाम के यूजर ने लिखा,”मोदी जी और झूठ का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। कुर्सी में रहने के लिए सच्चाई बोलनी होती है। किरायेदार जाते हैं मकान थोड़ी। कभी नहीं कभी तो खाली हर किसी को करना होता है।”

वहीं अशोक पंडित के ट्वीट पर नदीम राम अली नाम के यूजर ने लिखा,”जब भाजपा सत्ता से बाहर जाएगी सभी भ्रष्टाचारियों को पकड़ने में सीबीआई ईडी को आसानी रहेगी क्योंकि सारे भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल हो चुके हैं इन्क्लूडिंग तुम और तुम्हारा भाई दीपक पंडित।”