इंडिया टीवी की लाइव डिबेट में एंकर अजय कुमार उस वक्त परेशान हो गए जब कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ‘बहस’ के दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) की बात काटते हुए बीच में बोल रही थीं। संबित पात्रा बार-बार इस बारे में एंकर से शिकायत कर रहे थे। तभी संबित पात्रा चुप हो गए और हाथ जोड़ कर कहने लगे- ‘अजय जी हम लोग चुप ही हो जाते हैं। भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश भी अभद्रता और बदतमीजी से डरते हैं, हम तो कुछ नहीं हैं।’
ऐसे में एंकर अजय कुमार भड़कते हुए रागिनी नायक (Ragini Nayak) से कहने लगते हैं-‘आपसे मेरा तीसरा आग्रह है रागिनी जी शो में। कृपया हर व्यक्ति को बोलने का मौका दें प्लीज। मैं आपको बीच में नहीं रोक रहा। और कोई नहीं बीच में बोलता।’ दरअसल, रागिनी लगाता डिबेट में बोल रही थीं, वहीं वह एंकर से शिकायत कर रही थीं कि उन्हें नहीं बोलने दिया जा रहा, उनकी बारी में भी लोग बीच में बोलते हैं।
एंकर के ऐसा कहने पर रागिनी नायक हाथ जोड़ती हैं और कहती हैं ‘मैं ध्यान रखूंगी।’ इसके बाद संबित पात्रा अपनी बात कहते हैं- ‘देखिए हम जानते हैं कि राहुल गांधी ने भगवान राम के बारे में किस विषय में कहा। वह उस वीडियो को भी डालते हैं जो एक झूठा वीडियो है औऱ कोई भी उस बाबा को (जिसका नाम अब्दुल है) नहीं कह रहा है कि आप जय श्री राम बोलो। मारने वालों में आरिफ, मुशाहिद का नाम भी शामिल है। ये आप लोगों को पता है, पुलिस ने भी पूरी तफतीश की है।’ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी मामले से जुड़ा एक पोस्ट सामने आया था जिसे देख अशोक पंडित गुस्से में आ गए थे। पोस्ट देख अशोक पंडित ने एक्ट्रेस के लिए कहा कि – स्वरा भास्कर के खिलाफ भी FIR होनी चाहिए।
राम के नाम पर यूपी में दंगा ब्रिगेड एक्टिव ?
Guests: @NayakRagini , @sambitswaraj , @VijayVst0502#Muqabla with @AjayKumarJourno
IndiaTV LIVE at: https://t.co/scQpJFzIgX pic.twitter.com/DGdO7EwxUK
— India TV (@indiatvnews) June 16, 2021
बीजेपी नेता आगे कहते हैं- ‘ये कोई पहली बार नहीं है। मैंने क्यों कहा कि राहुल गांधी मानते हैं कि हां हम मुसलमानों की पार्टी है। क्योंकि याद करिए, मैं यहां दस नाम लूंगा, इन्हें नाम भी याद नहीं होंगे। पालघर के साधुओं का नाम याद है किसी को? राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया पालघर मामले में? साधुओं पर, नहीं! क्यों करेंगे? हां हम मुसलमानों की पार्टी है। आप बताइए रतनलाल कौन हैं? अंकित शर्मा कौन है? अंकित शर्मा जिसको 400 बार चाकू से गोदा गया था, क्या राहुल गांधी ने एक बार भी ट्वीट किया? कमलेश तिवारी को गला काट कर के मार दिया जाता है, राहुल गांधी का ट्वीट कमलेश तिवार पर, मतलब ही नहीं है क्योंकि हम मुसलमानों की पार्टी है। भारत यादव को एक लस्सी की दुकान पर मार दिया जाता है।’
इस पर रागिनी जवाब देती हैं- ‘मैं तो जानना चाहती हूं उन 15 लोगों का नाम, याद है जो पोस्टर लगा रहे थे जनता के ‘बिहाफ’ में कि मोदी जी ने 6 करोड़ वैक्सीन विदेश क्यों भेजी? उन सब पर FIR कर दी गई। सुप्रिया शर्मा का नाम याद है? डोमरी गांव जो मोदी जी ने गोद लिया है, उसकी बदहाली दिखा रही थी। आपको पंकज जैसवास का नाम याद है, मिड डे मील में नमक रोटी खिलाई जा रही थी। यूपी में जो हुआ उसकी ही गिनती गिना रही हूं आपको।’
इसके बाद संबित पात्रा दोबारा रागिनी नायक से पूछते हैं- ‘पालघर साधुओं का नाम एक बार बता दीजिए आप? आप अगर वाकई हिंदू हैं तो आप बताइए। मैं आपको चैलेंज करता हूं।’ इस पर रागिनी जवाब देती हैं- ‘ये भाजपा ही है जो हिंदू और मुसलमान को बांट कर ‘डिवाइड एंड रूल’ का खेल खेलना चाहते हैं।’