बोनी कपूर (Boney Kapoor) के नाम से सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया गया है कि उनके घर में काम करने वाले एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शख्स का नाम चरण साहू बताया जा रहा है। शख्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बोनी कपूर ने अपने परिवार समेत खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। वहीं चरण साहू को बीएमसी भी तुरंत क्वारंटाइन सेंटर ले गई।
गौरतलब है कि बोनी कपूर अंधेरी (मुंबई) के लोखंडवाला इलाके में स्थित अपने घर ग्रीन एकर्स में रहते हैं। बयान के मुताबिक यहां काम करने वाले 23 वर्षीय साहू चरण की तबीयत 16 मई की शाम को ही बिगड़ गई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद शख्स को आइसोलेशन में रखा गया और फिर जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोसाइटी के अधिकारियों से संपर्क कर इसकी सूचना बीएमसी और राज्य सरकार के अधिकारियों को दी गई। बीएमसी ने तत्काल रूप से शख्स को क्वारंटाइन सेंटर ले गई।
मामले को लेकर बोनी कपूर ने आगे कहा है कि वे और उनके बच्चे सहित अन्य स्टाफ अभी ठीक है। उनमें किसी तरह का कोई लक्षण अभी नहीं दिख रहा है। फिर भी सभी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बोनी ने आगे कहा कि जब से सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, हम घर में ही हैं।
बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बोनी कपूर ने आगे कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी का तुरंत कार्रवाई करने के लिए आभारी हैं। बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, हम उनका पालन करेंगे। हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि चरण जल्द ही ठीक हो जाए और वापस हमारे घर आ सके।’
Press release from @BoneyKapoor pic.twitter.com/z6P7MxvJn1
— Done Channel (@DoneChannel1) May 19, 2020
बता दें कि जिस बिल्डिंग में बोनी कपूर रहते हैं उसी सोसायटी में अभिनेत्री तब्बू और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी का भी निवास है।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: Lockdown 4.0 Full Update: 14 दिन के लिए और बढ़ा देश में लॉकडाउन, अब 3 के बजाय 5 होंगे जोन्स; प्लेन-ट्रेन व मेट्रो रहेगी बंद। Lockdown 4.0 Guidelines में किन चीजों को मंजूरी और किन्हें नहीं, देखें डिटेल में। कोरोना, लॉकडाउन की मार: ‘घर पर पड़ी है पति की लाश, बस पहुंचा दो गांव’, दिल्ली में फंसी महिला का दर्द। मजदूरों का मुद्दाः मोदी सरकार पर बरसे RSS से जुड़े संगठन के नेता, बोले- श्रमिकों को मारोगे भी, फिर रोने भी न दोगे। MyGov.in COVID-19 Trackers: इन 13 तरीकों से पा सकते हैं Corona से जुड़ी आधिकारिक जानकारी। IRCTC: मरीजों, बुजुर्गों को लाने-ले-जाने को स्टेशन पर मिलती है बैट्री कार, जानें कैसे।