कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में काम कर रहे मजदूर अपने घर लौट रहे हैं। इसी क्रम में मजदूरों का एक जत्था उत्तर प्रदेश के बरेली पहुंचा जिनपर कोरोना से बचाव वाली दवा या केमिकल का छिड़काव किया गया। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इसके वीडियो पर बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर नवाजुद्दीन के भाई शमास नवाब सिद्दीकी ने (Shamas N Siddiqui) गुस्सा जाहिर की है।
फिल्म डायरेक्टर ने लिखा कि छिड़काव तो विदेश से आ रहे लोगों पर होना चाहिए था ना कि मजदूरों पर। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जानवरों से बुरा बर्ताव हो रहा है, गरीबों पर ये तो। ये छिड़काव जो लोग विदेशों से फ्लाइट से आ रहे थे उन पर होना चाहिये था।’
बात करें वीडियो कि तो उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पर बैठे हैं और उनपर किसी दवा या केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ये वही लोग हैं जो देश के अलग अलग हिस्सों से चलकर अपने घर वापस आए हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन प्रशासन की इस हरकत पर कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी राज्य सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।’
यूपी सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए।
मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे। pic.twitter.com/ftovaFHR5q
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 30, 2020
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?