भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक्सरसाइज वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट कोहली और टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक ही तरह की एक्सरसाइज में अपना दम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऋषभ पंत यूनिक एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं। ऋषभ पंत के एक्सरसाइज की धमक बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) तक पहुंच गई है।
ऋषभ पंत का वी़डियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद उर्वशी रौतेला ने भी एक्सरसाइज वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में उर्वशी ट्रैक पैंट पहने हुए लंबी जंप लगा रही हैं। उर्वशी द्वारा की गई यह एक्सरसाइज इतनी आसान नहीं है। उर्वशी ने वी़डियो शेयर करते हुए लोगों को फिटनेस के लिए मोटिवेट किया है।मालूम हो कि ऋषभ पंत के साथ उर्वशी के रिलेशनशिप की खबरें काफी चर्चा में थीं। खबरों की मानें तो उर्वशी, ऋषभ पंत से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं। इससे परेशान होकर ऋषभ ने उर्वशी का नंबर ब्लॉक कर दिया।
नए साल पर ऋषभ ने गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ तस्वीर पोस्ट करके सभी कयासों को विराम दे दिया था। एक वेब पोर्टल में छपी खबर के अनुसार उर्वशी रौतेला के मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऋषभ और उर्वशी ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है कि वे एकदूसरे की जिंदगी में अब कभी दखल नहीं देंगे। इससे पहले उर्वशी का नाम साल 2018 में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ भी जुड़ा था।
बता दें कि उर्वशी रौतेला का गाना ‘एक डायमंड दा हार लेदे यार’ इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। इससे पहले उर्वशी रौतेला हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पागलपंती’ में भी नजर आई थीं। इस फिल्म में उर्वशी के अलावा पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे।

