बॉलीवुड को सपनों की नगरी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां पर सभी अपने सपने पूरे करने आते है। लेकिन फिल्म उद्योग में उन लोगों के सपने पूरे होते हैं जो तकदीर के धनी और अच्छे कलाकार भी होते हैं। ऐसे लोगों को ही सितारा कहा जाता है। बहुत सारे अभिनेता ऐसे भी होते हैं बहुत अच्छे कलाकार तो होते हैं लेकिन सफलता पाने के लिए उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे कलाकार बेहतरीन अभिनय के दावेदार होने के बावजूद लंबा संघर्ष करते हैं। और कड़े संघर्ष के बाद ये सिर्फ अपनी सिर्फ पहचान ही नहीं बनाते, बल्कि नामी सितारे भी कहलाते हैं। पेश है इसी सिलसिले पर एक नजर…
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो कि सिर्फ अपने अभिनय के दम पर फिल्मों में अपनी खास जगह बनाना चाहते थे उनका सफर भी मुश्किलों से भरा था। कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते एक इमारत में लिफ्टमैन का काम करते हुए फिल्मों के लिए संघर्ष करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपनी सफलता के चलते ‘वाइट हाउस’ नामक महल नुमा घर के मालिक हैं। जिसकी कीमत 50 करोड़ के करीब बताई जाती है। फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों के जरिए शुरुआत करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज मुख्य भूमिका में बतौर अभिनेता मोतीचूर चकनाचूर और जोगीरा सा रा रा रा जैसी फिल्मों के नायक भी हैं। उनकी आने वाली फिल्में तेलुगु भाषा में सेंघव, हड्डी, बोले चूड़ियां, पवनपुत्र भाईजान, बॉलीवुड और संगीन हैं। जिसका सभी को इंतजार है।
शाहिद कपूर ने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर के रूप में फिल्म ताल से की थी। छोटी उम्र में ही अपने कड़े संघर्ष की वजह से इश्क विश्क जैसी हिट फिल्म दी । और उसके बाद जब वी मेट, विवाह, कबीर सिंह, पद्मावत, उड़ता पंजाब, हैदर जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में सशक्त अभिनय करके दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई। फिलहाल शाहिद कपूर अपनी वेब सीरीज फर्जी को लेकर चर्चा में हैं, और उन की जल्द प्रदर्शित होने वाली फिल्में ‘ब्लडी डैडी’, योद्धा, बुल, और मुंबई पुलिस है।
आयुष्मान खुराना ने भी छोटे स्तर पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। बतौर रेडियो जॉकी और वीडियो जॉकी के रूप में आयुष्मान खुराना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। जिसके बाद उनको ‘विकी डोनर’ से अपार सफलता मिली।
इसी तरह हाउज द जोश कह कर लोगों में देशभक्ति का जोश पैदा करने वाले विकी कौशल अपनी सफल फिल्में उरी, संजू, मसान, राज़ी, सरदार उधम, भूत, रमन राघव 2.0, के जरिए चर्चा में रहे। विकी कौशल की आने वाली फिल्में सैम बहादुर, जरा हटके जरा बचके, द ग्रेट इंडियन फैमिली, मिस्टर ले ले, तख्त,अश्वत्थामा है।
विकी कौशल की तरह राजकुमार राव भी फिल्मी दुनिया में अपनी अलग जगह रखते हैं शाहिद, रागिनी एमएमएस , बधाई दो, बरेली की बर्फी, लव सेक्स और धोखा, न्यूटन, स्त्री, गैंग्स आफ वासेपुर 2, भीड़ जैसी बेहतरीन फिल्में देकर राजकुमार राव ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है।
बेहतरीन कलाकारों में एक नाम पंकज त्रिपाठी का भी आता है। जिनके अभिनय के दर्शक कायल हैं। किसी फिल्म में अभिनेता की भूमिका ना निभाकर भी पंकज त्रिपाठी दर्शकों के दिल पर राज करते हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर, मिर्जापुर, स्त्री, लूडो, मिमी जैसी बेहतरीन फिल्में करने के बाद पंकज त्रिपाठी फिलहाल अपनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ को लेकर चर्चा में है। जिसमें वे भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसे में कहना गलत ना होगा कि अगर अभिनय में दम है तो कद्रदानों की कमी नहीं है।
अच्छे कलाकार को हमेशा सराहा गया है क्योंकि कलाकार भले ही दुनिया छोड़ दे परंतु उसकी कला हमेशा जिंदा रहती है। जैसे कि इरफान खान, ओम पुरी, अमरीश पुरी, आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपने अच्छे अभिनय के चलते हमेशा के लिए अमर हो गए हैं। सामान्य कद काठी और रंग रूप वाले यह कलाकार सिर्फ अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हैं।
आरती सक्सेना