दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड दौरे पर ऐलान किया था कि अगर आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में सत्ता मिलती है तो वह 300 यूनिट का मुफ्त बिजली मुहैया कराएगी। ऐसे में कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा- ‘अगर अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के लोगों से कुछ वादा कर रहे हैं तो मतलब वह उसे वो पूरा करेंगे। वह झूठे नहीं हैं दिल्ली में वह इस बात को साबित कर चुके हैं। ऑल द बेस्ट सीएम साहब!’
केआरके के इस पोस्ट पर ढेरों लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए। कुछ लोग केआरके की बात को सही कहने लगे तो किसी ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए। टेकविक नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘ये सच है! हम दिल्लीवालों ने उनकी सर्विस देखी हुई है। उनकी राजनीति उन जुमला और फेकू पार्टी वालों से तो अच्छी है।
मिश्रा नाम के यूजर ने कहा- कोरोना के दौरान जिन डॉक्टर्स की जान चली गई उनको कंपंसेट करने का वादा किया था केजरीवाल ने, 1 करोड़ देने का वादा किया था, कितना निभाया उन्होंने? थारा ताऊ नाम के यूजर ने अरविंद केजरीवाल के लिए कहा- ‘दिल्ली में कौन सा नया अस्पताल बनवाया बताना जरा?’ आरफा नाम की यूजर ने कहा- सर जी वो अरविंद केजरीवाल हैं, नायक फिल्म के अनिल कपूर नहीं।
If @ArvindKejriwal is promising something to people of #Uttarakhand Means he will do that. He is not a liar and he has proved it in Delhi. All the best CM Saheb!
— KRK (@kamaalrkhan) July 11, 2021
नरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा- पहले दिल्ली तो संभाल लो, शाहीन बाग, फर्जी आंदोलन, फर्जी किसान आंदोलन, दिल्ली दंगा, आप एमएलए ताहीर हुसैन, ऑक्सीजन चोरी, डर्टी पॉलिटिक्स, दिल्ली में गंदा पानी मुफ्त में। पोल्यूशन, कोरोना केस, फर्जी किसानों द्वारा लाल किला अटैक। सब अंतहीन।
जय कनौजिया नाम के शख्स ने कहा- ‘क्योंकि वह पढे़े लिखे इंसान हैं और वो जानते हैं कि आम लोगों की जिंदगी में क्या जरूरतें होती हैं। वह चाय वाले की तरह नहीं हैं।’
बता दें, केजरीवाल ने कहा था कि इस पहाड़ी राज्य में भी हम दिल्ली की तरह साफ-स्वच्छ पॉलिटिक्स ही लाएंगे। दरअसल, दिल्ली सरकार के कामकाज का मॉडल और लोगों को दी जा रही मुफ्त घोषणाएं उनकी ताकत हैं।
ऐसे में अब केजरीवाल कह रहे हैं कि जैसा काम उन्होंने दिल्ली में किया है वह गुजरात और उत्तराखंड में जीत के बाद जनता को वैसी ही सुविधा देंगे।