Rajasthan Vidhan Sabha Election Result 2018: हिंदी बेल्ट के तीन बड़े राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने  बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ के कथन को गलत साबित कर दिया है। इस जनादेश से कांग्रेस मजबूत होकर उभरी है जिसका सीधा लाभ पार्टी को 2019 के चुनावों में देखने को मिल सकता है। इस जीत के बाद कांग्रेस को आगामी लोकसभा चुनाव में सहयोगी दलों से सीटों के बंटवारे को लेकर उसकी बार्गेन पॉवर भी बढ़ेगी। इसके बाद राहुल गांधी की स्वीकार्यता भी बढ़ेगी।

बीते कुछ सालों में देखे तो कांग्रेस पार्टी को लगातार चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा था। गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के बाद 2019 के चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत कांग्रेस पार्टी का मनोबल बढ़ाएगी। जीत के बाद राहुल गांधी का बयान कि हमने आज बीजेपी को हराया है और 2019 में फिर हराएंगे। जाहिर करता है राहुल इस जीत से उत्साह में है। तीन राज्यों की जीत से न सिर्फ राहुल गांधी का कांग्रेस के भीतर कद और मजबूत होगा बल्कि महागठबंधन का केंद्र बनने से भी अब उन्हें रोकना मुश्किल होगा। इन चुनाव नतीजों के बाद से अब कांग्रेस के सहयोगी दलों को उसे तवज्जो देनी पड़ेगी।

बीते विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी अब लोकसभा चुनाव की लड़ाई राहुल बनाम मोदी बनाने का प्रयास करेगी। गौरतलब है कि 2014 में मोदी के पीएम बनने के बाद पहली बार कांग्रेस ने सीधी लड़ाई में भाजपा को शिकस्त दी है। अब चुनावी लड़ाई को राहुल बनाम मोदी दर्शाने में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। अहम बात यह है कि इन राज्यों में लोकसभा चुनाव में सहयोगियों को संगठित करने में आसानी होगी और राहुल गांधी की स्वीकार्यता बढ़ेगी।
Election Result 2018 LIVE: Rajasthan | Telangana | Mizoram | Madhya Pradesh | Chhattisgarh Election Result 2018

कांग्रेस को मिली जीत के बाद नेताओं ने भी कांग्रेस के पक्ष में बयान देना शुरू कर दिया है। शरद यादव ने राहुल गांधी के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी अपोजिशन की सबसे बड़ी पार्टी के नेता हैं।’ महागठबंधन को लेकर भी शरद ने कहा, ‘महागठबंधन कई महीनों से काम कर रहा है। साझा विरासत के नाम पर कई जगह सम्मेलन हुआ है और वह आगे बढ़कर काम करेगा।’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिये कहा, ‘जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह … तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह…’ जाहिर है इस इस ट्वीट से अखिलेश बीजेपी विरोधी पार्टियों के एक साथ आने की हिमायत कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीच-बीच में बीजेपी का विरोध करने वाली पार्टियां तृणमूल कांग्रेस, सपा, बसपा आदि की तरफ से कई बार साफ तौर पर तो कभी इशारों में राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के एकजुट होने पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। लेकिन तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद हालात बदलने की उम्मीद है। अब कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन आकार ले सकता है। खास बात यह होगी कि इसकी अगुवाई करने में राहुल गांधी सबसे आगे खड़े नजर आयेंगे।