UP BJP Candidate List : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। एक तरफ जहां चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में बीजेपी (UP BJP List) ने अपने ज्‍यादातर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं लेकिन कुछ सीटों पर अभी भी कुछ की उम्मीदवारी का एलान होना अभी बाकी है।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों से लेकर बीजेपी की यूपी में स्थिति बदल गई है। पीएम मोदी के 2014 और 2019 में दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के पीछे यूपी का सहयोग अहम था। 2014 में बीजेपी अकेले 71 सीटें जीतीं थी। ठीक उसी तरह 2019 में बीजेपी के एनडीए गठबंधन ने 62 सीटें जीती थीं। इसीलिए इस बार भी बीजेपी यूपी पर खास फोकस कर रही है।

एक तरफ जहां बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं, तो दूसरी ओर लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा स्मृति इरानी को एक बार फिर से अमेठी से ही मौका दिया गया है। यहां उनका मुकाबला क‍िससे होगा, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है।

UP BJP Candidate Full List: यहां देखें बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

क्रम संख्यायूपी की लोकसभा सीटोंबीजेपी के प्रत्याशी
1सहारनपुरराघव लखनपाल
2कैरानाप्रदीप कुमार
3मुजफ्फरनगरसंजीव बालियान
4बिजनौरचंदन चौहान
5नगीनाओमकुमार
6मुरादाबादसर्वेश सिंह
7रामपुरघनश्याम लोधी
8संभलपरमेश्वर लाल सैनी
9अमरोहाकंवर सिंह तंवर
10मेरठअरुण गोविल
11बागपत राजकुमार सांगवान
12गाजियाबादअतुल गर्ग
13गौतमबुद्ध नगरमहेश शर्मा
14बुलंदशहरडॉक्टर भोला सिंह
15अलीगढ़सतीश गौतम
16हाथरसअनूप वाल्मीकी
17मथुराहेमा मालिनी
18आगराएसपी सिंह बघेल
19फतेहपुर सीकरीराजकुमार सिंह
20एटाराजवीर सिंह
21बदायूंदुर्विजय सिंह
22आंवलाधर्मेंद्र कश्यप
23बरेलीछत्रपाल सिंह गंगवार
24पीलीभीतजितिन प्रसाद
25शाहजहांपुरअरुण सागर
26खीरीअजय मिश्रा टेनी
27धौरहरारेखा वर्मा
28सीतापुरराजेश वर्मा
29हरदोईजयप्रकाश रावत
30मिश्रिखअशोक कुमार रावत
31मोहनलाल गंजकौशल किशोर
32लखनऊराजनाथ सिंह
33अमेठीस्मृति इरानी
34सुल्तानपुर मेनका गांधी
35प्रतापगढ़संगमलाल गुप्ता
36फर्रुखाबादमुकेश राजपूत
37इटावारामशंकर कठेरिया
38कन्नौजसुब्रत पाठक
39अकबरपुरदेवेंद्र सिंह भोले
40झांसीअनुराग शर्मा
41हमीरपुरपुष्पेंद्र सिंह चंदेल
42बांदाआरके सिंह पटेल
43फतेहपुरसाध्वी निरंजन ज्योति
44बाराबंकीराजरानी रावत
45फैजाबादलल्लू सिंह
46अंबेडकरनगररितेश पांडे
47बहराइचडॉक्टर अरविंद गोड
48श्रावस्तीसाकेत मिश्रा
49गोंडाकार्तिवर्धन सिंह
50डुमरियागंजजगदंबिका पाल
51बस्तीहरीश द्विवेदी
52संत कबीर नगर प्रवीण निषाद
53महाराजगंजपंकज चौधरी
54गोरखपुररवि किशन
55कुशीनगरविजय कुमार दुबे
56बांसगांवकमलेश पासवान
57लालगंजनीलम सोनकर
58आजमगढ़ दिनेश लाल निरहुआ
59घोसीअरविंद राजभर
60सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा
61जौनपुरकृपाशंकर सिंह
62चंदौलीमहेंद्र नाथ पांडे
63वाराणसीनरेंद्र मोदी
64मिर्जापुर (अपना दल)अनुप्रिया पटेल
65कानपुररमेश अवस्थी
66फीरोजाबादठाकुर व‍िश्‍वदीप स‍िंंह
67देवर‍ियाशशांक मण‍ि त्र‍िपाठी
Lok Sabha Election 2024, UP BJP Candidate List: उत्‍तर प्रदेश में भाजपा उम्‍मीदवारों की सूची