UP Bihar Lok Sabha Chunav Polling Meerut Amroha Mathura Kishanganj Katihar Purnia and Mathura Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 और बिहार की 5 सीटों वोट डाले गए। बिहार और यूपी में दूसरे चरण में क्रमशः 55.08% और 54.83% वोटिंग हुई। यूपी की जिन सीटों पर आज वोटिंग हुई, उनमें गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा सीट शामिल हैं वहीं बिहार की पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और बांका सीटों पर वोटिंग हुई।
दोनों राज्यों की अधिकतर सीटों पर मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है लेकिन खासतौर पर चर्चा मेरठ, मथुरा,अमरोहा, पूर्णिया, किशनगंज सीट को लेकर हो रही है। मैदान में दिखाई देने वाले चेहरों में पप्पू यादव, अरुण गोविल, दानिश अली, हेमा मालिनी जैसे उम्मीदवार हैं।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू होने के बाद गाजियाबाद से बीजेपी उम्मीदवार अतुल गर्ग ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “मैंने आज अपना वोट डाल दिया है। मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। मैं अब निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करूंगा। वोट देना देश की सेवा करने का एक अवसर है…।”
#WATCH | BJP candidate from Ghaziabad Atul Garg casts his vote as polling in phase 2 of Lok Sabha polls begins in 8 constituencies of Uttar Pradesh
— ANI (@ANI) April 26, 2024
"I have cast my vote today. I am feeling very good. I will visit the constituency now. To vote is an opportunity to serve the… pic.twitter.com/zubnTYHcTO
उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर सीट पर वोटिंग जारी है। वरिष्ठ नागरिक भी मदतान में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर से डॉ महेश शर्मा एक बार फिर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े रहे हैं।
VIDEO | Uttar Pradesh: Voters, including senior citizens, turn out in early hours for Lok Sabha polls in Gautam Buddh Nagar's #Noida.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/9bldX2Dk48
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी भोला सिंह ने मतदान किया है। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP candidate from Bulandshahr Lok Sabha seat, Bhola Singh casts his vote at a polling booth in Bulandshahr.
— ANI (@ANI) April 26, 2024
Uttar Pradesh is voting on 8 seats today in the second phase of Lok Sabha elections. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ihjRmGZfaZ
मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।
मेरे प्यारे देशवासियों!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2024
देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है।
आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों’ की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों’ की।
इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर…
मथुरा से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, “हमारी जीत निश्चित है। मैं चाहती हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरी जनता शामिल हो, सभी वोट करें. यह देश के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है। हमें समर्थन की जरूरत है। हमारे मोदी जी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने में आप सभी का योगदान चाहिए। मुझे यकीन है कि आप सभी जाकर वोट डालेंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP MP and candidate from Mathura, Hema Malini says, "Our victory is certain. I would like the entire public to participate in this festival of democracy, everyone should vote. It is a big responsibility towards the country…We need the support of all of… pic.twitter.com/eFRaecwkfZ
— ANI (@ANI) April 25, 2024
राजस्थान में कल दूसरे चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव का शोर थम जाएगा। पहले चरण में 25 लोकसभा में से 12 पर वोटिंग हुई थी और कल 13 सीटों पर होगी। इस बार कांग्रेस प्रदेश में अपने 10 साल के सूखे को खत्म करने के लिए आश्वस्त दिख रही है। 2014 और 2019 में बीजेपी और एनडीए ने पूरी 25 सीटों पर कब्जा जमाया था।
लिंक पर क्लिक करके पढ़िए :
Lok Sabha Chunav Rajasthan: राजस्थान में कल थम जाएगा चुनावी शोर, जानिए कांग्रेस को क्यों इन सीटों से है पूरी उम्मीद
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बयान देते हुए कहा, “9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमारे पास पर्याप्त संख्या में लोग हैं। अर्धसैनिक बल सभी महत्वपूर्ण बूथों को कवर करेंगे, मैं उन लोगों से अपील करता हूं जो दूसरे चरण में मतदान करने के पात्र हैं, वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। हमने प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की है।”
#WATCh | #LokSabhaElections2024 | On the second phase of Lok Sabha elections, Uttar Pradesh Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa says, "The elections will be held for 8 Lok Sabha seats across 9 districts. Preparations have been completed to conduct free and fair elections. We… pic.twitter.com/qtqN7PZquv
— ANI (@ANI) April 25, 2024
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद अब दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। बिहार की पांच सीटों पर जनता वोट करेगी, जिनमें भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार लोकसभा शामिल हैं।
लिंक पर क्लिक करके पढ़िए :
Lok Sabha Elections Second Phase: दूसरे चरण के मतदान में बिहार की पांच सीटों पर मुकाबला, जानिए कहां कौन है उम्मीदवार
साल 2014 के चुनाव की बात की जाए तो यूपी की इस वीआईपी सीट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ.मोहन शर्मा ने ही जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी के नेता नरेंद्र भाटी को हराया था।
लिंक पर क्लिक करके पढ़िए :
Gautambuddh Nagar Lok Sabha Elections 2024: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर किसकी नैया लगेगी पार? समझें सियासी गणित
गाजियाबाद लोकसभा सीट को बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक माना जाता है। इस बार यहां बीजेपी ने गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट के विधायक अतुग गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा है।
लिंक पर क्लिक करके पढ़िए :
Ghaziabad Lok Sabha Elections: क्या वीके सिंह जैसी जीत दर्ज कर पाएंगे अतुल गर्ग? बीजेपी का गढ़ है गाजियाबाद
गाजियाबाद लोकसभा सीट को बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक माना जाता है। इस बार यहां बीजेपी ने गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट के विधायक अतुग गर्ग को चुनाव मैदान में उतारा है।
लिंक पर क्लिक करके पढ़िए :
Ghaziabad Lok Sabha Elections: क्या वीके सिंह जैसी जीत दर्ज कर पाएंगे अतुल गर्ग? बीजेपी का गढ़ है गाजियाबाद
इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी सांसद रह चुके हैं। यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है। बुलंदशहर में 7 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।
लिंक पर क्लिक करके पढ़िए :
Bulandshahr Constituency Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: बुलंदशहर लोकसभा से बीजेपी ने भोला सिंह को बनाया उम्मीदवार, जानिए क्या है समीकरण
आम और ढोलक के लिए मशहूर अमरोहा कभी किसी भी दल का गढ़ नहीं रहा है। वैसे तो इस शहर को कमाल अमरोही और जॉन एलिया जैसे दिग्गज साहित्यकारों की धरती भी कहा जाता है। 1957 से लेकर अब तक के लोकसभा चुनाव में यहां नतीजे चौंकाने वाले ही रहे हैं।
लिंक पर क्लिक करके पढ़िए :
Amroha Lok Sabha Election 2024: अमरोहा में किसका चलेगा सिक्का, कांटे की है टक्कर
लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण 26 अप्रैल को है। 13 राज्यों की 87 सीटों पर मतदान होना है। इसमें मेरठ सहित उत्तर प्रदेश की आठ सीटें भी शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर प्रचार किया है।
लिंक पर क्लिक करके पढ़िए :
उत्तर प्रदेश: 25 साल में पहली बार मेरठ में नहीं कोई मुस्लिम उम्मीदवार, अरुण गोविल को दो नुकसान का खतरा
मथुरा लोकसभा सीट के साथ कई दिलचस्प किस्से जुड़े हुए हैं। यहां वर्ष 1952 और 1957 में हुए आम चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। निर्दलीयों के पक्ष में चली उस आंधी में भारतीय जनसंघ के तत्कालीन नेता और बाद में देश के प्रधानमंत्री बने अटल बिहारी बाजपेयी भी चुनाव हार गए थे। इस सीट पर वर्ष 1962 से 1977 तक लगातार तीन बार कांग्रेस का कब्जा रहा। आपातकाल के बाद हुए चुनाव में जनता पार्टी की लहर के दौरान कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। उस समय यह सीट भारतीय लोक दल के हिस्से में आई।
लिंक पर क्लिक करके पढ़िए :
Lok Sabha Elections: मथुरा में अब तक 17 बार हुए चुनावों में 12 बार जाट बिरादरी के रहे विजेता, रोचक रहा है यहां चुनावी मुकाबला