UP Bihar Lok Sabha Chunav Polling Meerut Amroha Mathura Kishanganj Katihar Purnia  and Mathura Phase 2 Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 और बिहार की 5 सीटों वोट डाले गए। बिहार और यूपी में दूसरे चरण में क्रमशः 55.08% और 54.83% वोटिंग हुई। यूपी की जिन सीटों पर आज वोटिंग हुई, उनमें गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, बागपत, अलीगढ़ और मथुरा सीट शामिल हैं वहीं बिहार की  पूर्णिया, भागलपुर, किशनगंज, कटिहार और बांका सीटों पर वोटिंग हुई।

दोनों राज्यों की अधिकतर सीटों पर मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है लेकिन खासतौर पर चर्चा मेरठ, मथुरा,अमरोहा, पूर्णिया, किशनगंज सीट को लेकर हो रही है। मैदान में दिखाई देने वाले चेहरों में पप्पू यादव, अरुण गोविल, दानिश अली, हेमा मालिनी जैसे उम्मीदवार हैं।

Live Updates
22:12 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी में 54.83% तो बिहार में 55.08% वोटिंग

Lok Sabha Chunav LIVE: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। बिहार और यूपी में दूसरे चरण में क्रमशः 55.08% और 54.83% वोटिंग हुई।

18:19 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: साहिबाबाद विधानसभा में कम मतदान

यूपी में सबसे ज्यादा वोटर्स वाली विधानसभा साहिबाबाद में इस लोकसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक सिर्फ 41.53 % वोटिंग हुई है।

18:13 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: बिहार में किस सीट पर शाम पांच बजे तक कितना मतदान?

बांका - 49.50%

भागलपुर- 47.26%

कटिहार- 55.54%

किशनगंज- 56.12%

पुर्णिया- 57.14%

18:12 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी में शाम 5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

अलीगढ़ में 54.36%

अमरोहा- 61.89%

बागपत- 52.74%

बुलंदशहर- 54.34%

गौतमबुद्धनगर- 51.66%

गाजियाबाद- 48.21%

मथुरा में 46.96%

मेरठ में। 55.49%

18:05 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी में शाम 5 बजे तक 53% मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर शाम पांच बजे तक 52.64 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक अलीगढ़ में 54.36 प्रतिशत, अमरोहा में 61.89 फीसद, बागपत में 52.74 फीसद, बुलंदशहर में 54.34 फीसद, गौतमबुद्धनगर में 51.66 फीसद, गाजियाबाद में 48.21 फीसद, मथुरा में 46.96 फीसद और मेरठ में 54.62 फीसद मतदान हो चुका है।

17:30 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: अखिलेश बोले- अबकी बार, बीजेपी साफ

अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट कर कहा-

दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालनेवाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये।

दरअसल भाजपा के हताश, निराश समर्थकों के बीच भाजपा की ऐतिहासिक हार की पुख़्ता बात बुरी तरह से फैल चुकी है। उनके संगी-साथी भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। भाजपाई नेताओं के उलूल-जुलूल बयानों से भाजपाई शर्मिंदा भी हैं और अंदर से नाराज़ भी। आख़िरकार उन्हें भी तो समाज के बीच ही रहना है।

राजनीतिक बयानबाज़ी के चक्कर में पड़कर वो अपने और अपने परिवारवालों के सामाजिक संबंधों को समाज के बीच ख़राब नहीं करना चाहते हैं। वो भी जानते हैं कि सामाजिक सौहार्द में ही सबकी भलाई और तरक़्क़ी के अवसर होते हैं।

दूसरे चरण ने तस्वीर और साफ़ कर दी है : अबकी बार, भाजपा साफ़!

17:04 (IST) 26 Apr 2024
Lok Sabha Chunav LIVE: क्या प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री से दूरी बना रहे हैं या नीतीश पलटी मारने वाले हैं- कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में जनसभा की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक मंच पर आने से कतरा रहे हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री से दूरी बना ली है या फिर नीतीश एक बार फिर पलटी मारने वाले हैं?

17:03 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: डिंपल का प्रचार करने पहुंचीं उनकी बहन

डिंपल यादव की बहन उनका प्रचार करने के लिए कन्नौज पहुंचीं। उन्होंने लोगों से डिंपल यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा।

15:40 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: दोपहर तीन बजे तक यूपी में 44.13 फीसदी मतदान

यूपी में दोपहर तीन बजे तक कुल 44.13 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान अलीगढ़ में 44.08 फीसदी, अमरोहा में 51.44 फीसदी, बागपत में 42.92 फीसदी, बुलंदशहर में 44.52 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 44.08 फीसदी, गाजियाबाद में 41.03 फीसदी, मथुरा में 39.45 फीसदी और मेरठ में 47.52 फीसदी मतदान हुआ।

14:54 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: अच्छा चल रहा है समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन: डिंपल यादव

यूपी के मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव का कहना है, "समाजवादी पार्टी और गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। देशभर में सभी क्षेत्रीय पार्टियां बीजेपी के खिलाफ जीत रही हैं..."

https://twitter.com/ANI/status/1783786339928023377

14:32 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी में मतदान शांतिपूर्ण: DGP

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है, ''आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 9 जिलों की 8 संसदीय सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।''

13:53 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 35.73 प्रतिशत मतदान

यूपी में दोपहर एक बजे तक कुल 35.73 फीसदी मतदान हुआ है। अलीगढ़ में 35.55 प्रतिशत, अमरोहा में 40.67%, बागपत में 34.17 प्रतिशत, बुलंदशहर में 35.35 प्रतिशत, गौतम बुद्ध नगर में 36.05 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.99 प्रतिशत, मथुरा में 32.70% और मेरठ में 38.33 प्रतिशत मतदान हुआ।

13:49 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने नोएडा में डाला वोट

अपना वोट डालने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा, "यह लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है। लोगों को बाहर जाना चाहिए और मतदान करना चाहिए क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको किसी भी पार्टी की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है... देश में खेलों का चलन बढ़ रहा है, और सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, सरकार को युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सभी खेलों पर ध्यान देना चाहिए..."

https://twitter.com/ANI/status/1783760080196046971

13:06 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: मीसा भारती ने किया पीएम मोदी पर तंज

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर राजद नेता मीसा भारती ने कहा, "...क्या वे बिहार में कोई फैक्ट्री लगवाएंगे?.. पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। अब अगले 5 साल के लिए मौका मांग रहे हैं। देखते हैं वे क्या नया वादा लेकर आए हैं..."

https://twitter.com/AHindinews/status/1783758608263467354

12:50 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: कटिहार में दुल्हन ने भी डाला वोट, एक दिन पहले ही हुई थी शादी

बिहार के कटिहार में शुक्रवार को मतदान के लिए एक दुल्हन भी पहुंची। उसकी एक दिन पहले ही शादी हुई थी। उसके साथ उसके पति भी मतदान केंद्र पर मौजूद रहे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1783756304168952211

12:44 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: जयंत चौधरी ने मथुरा में मतदान किया

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है। एनडीए में सहयोगी दल और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शुक्रवार को मथुरा में अपना मतदान किया। उन्होंने कहा, "मतदाताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल को देखा है, 10 साल के कार्यों को देखा है और वे उससे प्रभावित हुए हैं... महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार जो भी फैसला लेगी उसमें हम उनके साथ हैं..."

https://twitter.com/AHindinews/status/1783753696754733060

12:18 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: बिहार के डिप्टी सीएम बोले- "अगर कोई आरक्षण विरोधी है तो वो लालू प्रसाद का परिवार है"

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लोकतंत्र में संविधान को दस साल से जिस प्रकार मोदी सरकार ने बचा कर रखा है, आगे भी बचा कर रखेंगे...लालू प्रसाद यादव बार-बार कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है लेकिन आरक्षण बढ़ाने का काम किया गया है। अगर कोई आरक्षण विरोधी है तो वो लालू प्रसाद का परिवार है।"

https://twitter.com/AHindinews/status/1783748306335576292

12:02 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: गौतम बुद्ध में सुबह 11 बजे तक मतदान

गौतम बुद्ध नगर में शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक कल 24.48 फीसदी मतदान हुआ। इसमें अलग-अलग नोएडा-21.3%, दादरी-24.80%, जेवर-25.87%, सिकंदराबाद- 27.17%, खुर्जा-26.22% लोगों ने वोट डाले।

11:59 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी में सुबह 11 बजे तक अमरोहा में सबसे ज्यादा 28.45 फीसदी वोटिंग

अलीगढ़ में 24.42 फीसदी, अमरोहा में 28.45 फीसदी, बागपत में 22.74 फीसदी, बुलन्दशहर में 23.43 फीसदी, गौतमबुद्धनगर में 24.46 फीसदी, गाजियाबाद में 23.19 फीसदी, मथुरा में 23.07 फीसदी और मेरठ में 25.67 फीसदी मतदान हुआ।

11:14 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किया मतदान

भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को नोएडा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचें।

https://twitter.com/AHindinews/status/1783730516598071304

10:35 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए जनता दे रही आशीर्वाद: योगी आदित्यानाथ

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है, "...देश के अंदर उत्साह और 10 साल में पीएम मोदी के काम को लेकर लोगों में जो उमंग और आशावाद है - उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि लोग प्रधानमंत्री के कार्यों को आशीर्वाद दे रहे हैं और इससे देश के अंदर मोदी सरकार के 'संकल्प' को पूरा करने में हमें मदद मिलेगी। देश काम देखना चाहता है और पीएम मोदी ने देश को नई दिशा दी है. उनका 10 साल का शासन स्वतंत्र भारत का स्वर्णिम युग है...आज भारत तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो चुका है...मुझे विश्वास है कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए की सरकार बनेगी।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1783721472240033938

10:24 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा में 14.32 फीसदी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर सुबह नौ बजे तक औसत मतदान 11.57 % हुआ है। अलग-अलग सीटों में अमरोहा में 14.32, मेरठ में 12.28, बागपत में 11.00, गाजियाबाद में 10.67, गौतमबुद्धनगर में 11.57, बुलंदशहर में 11.99, अलीगढ़ में 12.20 और मथुरा में 10.09 फीसदी मतदान हुआ है।

10:14 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: पिछले चुनाव से बेहतर होगा मतदान: नवदीप रिणवा

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया, "2019 के मुकाबले हमारा मतदान प्रतिशत बेहतर होगा... सभी जगह पीने के पानी, शौचालय, छाया आदि की व्यवस्था की गई है... शिकायत के लिए जिला और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है... हमने अच्छी व्यवस्था रखी है जिससे हम त्वरित शिकायतों का निवारण कर रहे हैं... सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है..."

https://twitter.com/AHindinews/status/1783712730807234820

10:02 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: हेमा मालिनी बोलीं- "बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं हम"

उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी का कहना है, "अब तक सब अच्छा चल रहा है। यह पहले चरण से 100% बेहतर है क्योंकि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यहां तक ​​कि मैंने लोगों से व्यक्तिगत रूप से बाहर आने और मतदान करने की अपील की है और लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि सब कुछ अच्छा होगा... हम वैसे भी अच्छा कर रहे थे, लेकिन 'गठबंधन' के साथ हम दोगुना से बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं..."

https://twitter.com/AHindinews/status/1783709443433332939

09:55 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: पप्पू यादव ने कहा, "पूर्णिया की जनता नफरत का देगी जवाब"

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव कहते हैं, "पूर्णिया इतिहास लिखेगा, नफरत का जवाब भी देगा...पप्पू यादव को खत्म करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता एक साथ आए हैं, लेकिन पप्पू के लिए मतदाता एक साथ आए हैं। दिल्ली और पटना एक हो गए हैं मुझे ख़त्म करने की कोशिशें हुईं...''

https://twitter.com/AHindinews/status/1783708256671838474

09:50 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: भागलपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा और बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा ने डाले वोट

बिहार के भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शुक्रवार की सुबह मतदान करने के बाद सभी से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, "मतदाताओं से अपील है कि अपने वोट की कीमत को समझें और आकर वोट करें..." उनके साथ उनकी बेटी नेहा शर्मा भी वोट डालने पहुंची थीं। उन्होंने भी कहा, "मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें... यहां भागलपुर की जनता जीतेगी..."

https://twitter.com/AHindinews/status/1783707927918071975

09:39 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: नोएडा में कई जगह EVM खराब, वोटिंग में दिक्कत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच नोएडा के कुछ मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के काम नहीं करने और खराब होने से दिक्कतें भी शुरू हो गई हैं। इनमें नोएडा के सेक्टर 12 स्थित प्राथमिक पाठशाला के बूथ नंबर 93, सेक्टर 150 जेपी सोसाइटी के पोलिंग बूथ संख्या 726 और नोएडा के ममूरा के पोलिंग बूथ संख्या 161 की ईवीएम शामिल है।

09:21 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: गाजियाबाद के नेहरू नगर में मतदाताओं ने की वोटिंग से रोकने की शिकायत

गाजियाबाद के नेहरूनगर के एक मतदान केंद्र पर कई लोगों को कथित तौर पर मतदान करने से रोका गया। केंद्र पर कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि जिस वोटर आईडी से वे हर बार मतदान करते रहे हैं, इस बार उसको गलत बताया जा रहा है। बूथ पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि आईडी मैच नहीं कर रही है। दूसरी तरफ मतदाताओं का कहना है कि अगर आईडी गलत है तो यह स्थानीय BLO को पहले से देखना चाहिए था। इसको लेकर कुछ लोगों की मतदान केंद्र पर अधिकारियों से बहस भी हुई।

09:09 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अली ने कहा- अमरोहा में जनता सरकार बदलने के लिए कर रही मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने कहा, "...रुझान साफ हैं, जनता देश में सरकार बदलने के लिए मतदान कर रही है। पहले कहा जाता था कि भाजपा उत्तर में 'हाफ' और दक्षिण में साफ, लेकिन अब वो 'हाफ' भी नहीं बची है..."

https://twitter.com/AHindinews/status/1783696074248749494

08:33 (IST) 26 Apr 2024
UP Bihar Lok Sabha Chunav LIVE: BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- ’पहले मतदान फिर जलपान’

किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आएं। अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’।

https://twitter.com/Mayawati/status/1783669588971995642