सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एनडीए गठबंधन का साथ छोड़ने के बाद यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिला लिया था। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे ओपी राजभर आए दिन भाजपा पर निशाना साधते रहे हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा के लोग उनको कमजोर समझ लिए थे।
एबीपी गंगा से बात करते ओपी राजभर ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने समुद्र को तालाब को समझ लिया, भारतीय जनता पार्टी के लोग मुझे कमजोर समझ लिए थे, कि हम उनकी कृपा से जीते हैं। आज हमारे गृह मंत्री और मुख्यमंत्री डोर-टू-डोर पर्चा बांट रहे हैं।” राजभर से पूछा गया कि क्या भाजपा के लोगों ने सपा में जाने के बाद उनपर डोरे डाले थे? इस पर राजभर ने कहा कि बहुत कोशिश की।
भाजपा पर आरोप लगाते हुए राजभर ने कहा, “सरकार बनते ही मेरी उपेक्षा शुरू हो गई थी, एनडीए की बैठक होती थी तो हम लोगों को नीचे बैठा दिया जाता था। सुनील बंसल मंच पर बैठते थे। हम लोकसभा चुनाव 2019 में केवल एक सीट मांग रहे थे.. सम्मान करना सीखिए। इसको लेकर अमित शाह से, पीएम मोदी से विवाद हो गया।”
ओपी राजभर ने कहा कि भाजपा में जितने भी पिछड़े-दलित के लोग हैं अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए हैं और वहां घुट रहे हैं। चुनाव से कुछ महीनों पहले भाजपा छोड़ सपा में शामिल होने वाले नेताओं से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा, “दो साल पहले मैंने इनको प्रेरित किया था लेकिन ये बात लीक हो गई। तब मैंने इनको सही समय का इंतजार करने को कहा। मैं जब कहता था तब लोग मजाक समझते थे, मैंने तो उस वक्त से एक-डेढ़ महीने पहले ही कह दिया था।”
10 मार्च को भाजपा वालों की गर्मी निकाल दूंगा- राजभर
वहीं, एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री और सीएम मुख्तार अंसारी को माफिया बता रहे हैं। तो ये लोग बताएं कि बृजेश सिंह क्या हैं, साधू है क्या? उसके बारे में क्यों नहीं बोलते।” सीएम योगी के ‘गर्मी’ वाले बयान पर ओपी राजभर ने कहा, “10 मार्च को भाजपा वालों की गर्मी निकाल दूंगा।”