समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ओमप्रकाश राजभर (OmPrakash Rajbhar) ने कहा है कि 70 फीसदी मरीज योगी-मोदी के लाल सांड से लड़कर अस्पताल में भर्ती हैं।
राजभर ने कहा, “हमने अखिलेश यादव से कह दिया है जितने भी सांड योगी-मोदी के हैं, उन्हें हंकवा कर गोरखपुर पहुंचा देंगे। दिन भर किसान काम करते हैं और रात में अपनी फसल की रखवारी कर रहे हैं और ये लोग वोट मांगने आ रहे हैं, इसलिए ही खदेड़ा शुरू है।
राजभर ने दावा किया पहले और दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी के गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलेंगी। ओपी राजभर ने कहा, “मैं डंके की चोट पर बोल रहा हूं कि 113 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है, गांरटी के साथ कह रहा हूं कि 85 से 90 सीटें दो चरण में जीतकर अखिलेश यादव, जंयत और ओमप्रकाश राजभर आ रहे हैं।”
ओपी राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बदलाव के लिए, खुशहाली के लिए, रोजगार के लिए, अमन-चैन के लिए, नौकरी के लिए हम सब को मिलकर लड़ना है। सुभासपा प्रमुख ने कहा, “हम तो साफ-साफ कहते हैं कि भाजपाई महंगाई लेकर आए हैं इसलिए ही मैंने एक लाइन बनाई है- जब तक भाजपा की विदाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं।” राजभर ने कहा कि उन्होंने भाजपा की हवा निकाल दी है।
राजभर ने कहा, “भाजपा को कौन वोट देगा? मैंने तो 27 अक्टूबर को ही बोल दिया था, बंगाल में तो ‘खेला होबे’ था, यूपी में चुनाव की बिगुल बजने के बाद ‘खदेड़ा होबे’। राजभर भाजपा पर जमकर निशाना साध रहे हैं। साड़ के मुद्दे पर वे सीएम योगी की सरकार पर जमकर हमले बोल रहे हैं।
इसके पहले भी ओपी राजभर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था पहले अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती थी लेकिन अब 4 बजे ही खुल जाती है। वायरल वीडियो में राजभर कहते हैं कि सुबह उठकर अहीर 10 लीटर दूध में 5 लीटर पानी मिलाकर 15 लीटर दूध तैयार कर लेता है।