विधानसभा चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों की संपत्ति देखकर मतदाता हैरान हैं। कई लोगों की कुल संपत्ति इस तरह है जैसे वे कोई उद्योगपति हों। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कांग्रेस प्रत्याशी काजिम अली खान की कुल संपत्ति करीब तीन अरब रुपये है। वे जिले के सबसे धनी प्रत्याशी हैं। इस संपत्ति में से अधिकतर उनको विरासत में मिली है।
प्रत्याशियों का रिकॉर्ड रखने वाला संगठन असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक काजिम अली के पास कुल 2 अरब 96 करोड़ 88 लाख 48 हजार 840 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें से 2 अरब 94 करोड़ की संपत्ति उन्हें विरासत में मिली है। एक करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति उन्होंने बनाई है। नवाब काजिम अली खान के पांच बैंक खातों में करीब 1 लाख 20 हजार रुपये जमा हैं। नवाब साहब के हाथ में करीब 45 हजार रुपये हैं।
दूसरी तरफ उनकी पत्नी यासीन अली खान के पास चार बैंक खातों में 2 लाख 22 हजार रुपए जमा हैं। उनके हाथ में 50 हजार रुपये नगद है। नवाब काजिम अली खान के पास लगभग 28 लाख रुपये की कीमत की एक कार है और 40 लाख 75 हजार रुपये की कीमत के जेवर हैं। इसके अलावा दो लाख की कीमत कुछ अन्य कीमती वस्तुएं उनके पास हैं। वहीं उनकी पत्नी यासीन अली खान के पास लगभग 22 लाख रुपए की एक कार है और 38 लाख 22 हजार की कीमत के जेवर हैं और एक लाख की कीमत की अन्य कीमती वस्तुएं भी हैं।
नवाब काजिम अली खान पर 73,43,266 रुपये की देनदारी भी है। नवाब काजिम अली खान काफी अधिक शिक्षित हैं और अमेरिका से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और आर्किटेक्ट का काम करते हैं। उनकी पत्नी कॉस्टयूम डिजाइनर हैं। नवाब काजिम अली खान के खिलाफ कोर्ट में दो विचाराधीन केस है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। प्रियंका ने बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार के समर्थन में चिनहट इलाके में रोड शो की शुरुआत की। इस दौरान समर्थकों ने उन पर फूलों की वर्षा की और लोगों ने भी उनका स्वागत किया। कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रियंका ने मौके पर मौजूद लड़कियों और महिलाओं को ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ लिखे रिस्ट बैंड भी दिए।
प्रियंका का यह रोड शो लखनऊ के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। लखनऊ में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आगामी 23 फरवरी को मतदान होगा। वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा लखनऊ की मोहनलालगंज सीट छोड़कर बाकी सभी आठ सीटों पर विजयी हुई थी।